इंडिया न्यूज, Himachal Pradesh: हिमाचल प्रदेश में 24 सितंबर के दिन निजी बसों का चलना बंद हो सकता हैं। प्रदेश के निजी बस चालक-परिचालक यूनियन अपनी मांगों को लेकर हो रही अनदेखी को लेकर प्रदेश स्तरीय हड़ताल पर जाने की तैयारी कर रहें है। इसके साथ ही 24 सितंबर को ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंडी के दौरे के लिए आ रहें हैं।
प्रदेश में 24 सितंबर के दिन निजी बसों का संचालन बंद होने से प्रदेश के निवासियों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता हैं। हड़ताल की तैयारियों के लिए यूनियन के प्रतिनिधि प्रदेश भ्रमण कर निजी बसों के चालक-परिचालकों के साथ हड़ताल करने की रणनीति को बना रहे हैं। इसी हफ्ते हड़ताल के औपचारिक एलान की तैयारी है।
यूनियन के प्रदेश महासचिव अखिल गुप्ता ने कहा कि बीते 5 सालों से निजी बसों के चालक-परिचालक सरकार से अपने सुरक्षित भविष्य की मांग रहे हैं, लेकिन सरकार इसे अनदेखा कर रही है। प्रदेश महासचिव ने कहा कि निजी बसों में सेवाएं दे रहे चालक-परिचालकों की नौकरी की कोई गारंटी नहीं है। यूनियन निजी बसों के अनुभवी चालक-परिचालकों को एचआरटीसी भर्ती में 50 फीसदी कोटे की मांग कर रही है।
यूनियन ने पहले भी 16 अगस्त को शिमला में एक दिवसीय हड़ताल की थी। इस हड़ताल के बाद भी सरकार की ओर से कोई कदम ना उठाने के चलते यूनियन में नाराजगी है। बताया जा रहा है कि यूनियन के नेता परिवहन मंत्री महज एचआरटीसी के स्टाफ की मांगों को गंभीरता से ले रहे हैं। निजी बसों के चालक-परिचालकों की अनदेखी कर रहे हैं।
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal Politics: सुप्रीम कोर्ट ने मेयर चुनाव से पहले हिमाचल सरकार…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal Crime: हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले से एक दिल…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal News: हिमाचल प्रदेश में यात्रा करने वालों के लिए…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal News: हिमाचल प्रदेश ने जल गुणवत्ता के मामले में…
India News HP (इंडिया न्यूज़),Himachal Health News: जब भी बारिश का मौसम शुरु होता हैं,…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal Disaster: हिमाचल प्रदेश के शिमला में भूस्खलन की घटनाएं…