प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस ने सरोगेसी के जरिए अपनी बेटी मालती मैरी चोपड़ा जोनस को पिछले साल जनवरी में स्वागत किया। जहां एक इंटरव्यू के दौरान एक्ट्रेस ने अपने उन मुश्किल दिनों के बारे में बताया जब मालती मैरी का प्रीमेच्योर बर्थ हुआ था और उन्हें उसे खो देनें का दर था। बता दें मालती मैरी घर आने से पहले 100 दिनों तक एनआईसीयू (NICU) में थी।
प्रियंका ने बताया कि जब से मालती उनकी जिंदगी में आई है, तब से उन्हें ऐसा कर दिया है की पूरे टाइम उसके ही आगे-पीछे घूमती रहती है। हालांकि मुझे बहुत बार ये भी लगा कि मैं कैसे मालती को अनुशासित कर पाऊंगी क्योंकि वो मेरे अंदर ही नहीं थी। फिर एक्ट्रेस ने ये भी बताया कि उन्होनें मालती के जन्म के बाद क्यों नही मना पाईं पहला मदर्स डे। क्योंकि उस वक्त उन्हें मां बने हुऐ ज्यादा लंबा समय नहीं हुआ था।
बता दें आगे एक्ट्रेस ने ये भी बाताया कि, वो मालती को इतनी बार खोने के करीब थी कि वह अब उसके लिए कुछ भी कर सकती है। वहीं उन्होनें ये भी बोला कि मैं बस उसे खुश देखना चाहती हूं। मैं चाहती हूं कि वह सबसे ज्यादा खुश रहे। वह एक सुपर स्माइली, खुश बच्चा है, और यह मेरा लक्ष्य ही उसे खुश देखना है। हर बार जब वह मुस्कुराती है, तो मेरी दुनिया रोशन हो जाती है। मैं बस यही करना चाहती हूं।’
ये भी पढ़ें- Leftover Roti Samosa Recipe: अब नहीं फेकनी पड़ेगी बची हुई रोटी, उनसे बनाएं स्वादिष्ट समोसा, बेहद आसान है रेसिपी