india News (इंडिया न्यूज़) दिल्ली Priyanka Gandhi: अखिल भारतीय कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने राजधानी शिमला के जाखू हनुमान मंदिर में माथा टेका और हनुमान जी से आशीर्वाद लिया। प्रियंका गांधी ऐसे वक्त शिमला के जाखू मंदिर पहुंची जब कार्नाटक के विधानसभा चुनाव के परिणाम घोषित होने थे। मालूम हो कि कार्नाटका चुनाव में कांग्रेस ने बहतरीन जीत दर्ज की थी। वहीं शिमला के जाखू मंदिर में प्रियंका पूजा अर्चना और आरती की। वहीं मंदिर के सदस्यों ने प्रियंका को बजरंगबली की फोटो भी भेंट की।
कांग्रेस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से पोस्ट करते हुए लिखा “आज कांग्रेस महासचिव श्रीमती प्रियंका गांधी जी ने शिमला स्थित प्रसिद्ध जाखू हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना कर देश की सुख-समृद्धि की प्रार्थना की।”
आज कांग्रेस महासचिव श्रीमती @priyankagandhi जी ने शिमला स्थित प्रसिद्ध जाखू हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना कर देश की सुख-समृद्धि की प्रार्थना की। pic.twitter.com/IlTXdYAtjN
— Congress (@INCIndia) May 13, 2023
बात दे कि कर्नाटक चुनाव में बजरंग बली को लेकर एक बड़ा मुद्दा बनाया गया था। इसके आलावा कर्नाटका में विधानसभा चुनाव के नतीजे कांग्रेस के हित में आ रहे है।
ये भी पढ़ें– Anurag Thakur: 18 मई से ट्रायल के लिए खुलेगा किरतपुर-मनाली हाईवे, जून में होगा उद्घाटन- अनुराग ठाकुर