होम / हिमाचल में जन मंच में निपटाई समस्याएं

हिमाचल में जन मंच में निपटाई समस्याएं

• LAST UPDATED : May 1, 2022

हिमाचल में जन मंच में निपटाई समस्याएं

  • जन मंच में 684 शिकायतें व मांगें प्राप्त हुई
  • अधिकांश मामलों का मौके पर किया गया निपटारा

इंडिया न्यूज, शिमला।

आज प्रदेश के सभी 12 जिलों के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में जन मंच आयोजित किए गए। जन मंच में कुल 684 शिकायतें व मांगें प्राप्त हुई जिनमें से अधिकांश मामलों का मौके पर ही निपटारा कर दिया गया।

  • जिला कुल्लू

जल शक्ति, राजस्व, बागवानी और सैनिक कल्याण मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर (Minister of Jal Shakti, Revenue, Horticulture and Sainik Welfare Mahendra Singh Thakur) ने जिला कुल्लू के सदर विधानसभा क्षेत्र की राजकीय प्राथमिक पाठशाला दोहरानाला में आयोजित जन मंच की अध्यक्षता की।

जन मंच में कुल 37 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें से 26 का मौके पर ही निपटारा कर दिया गया तथा शेष को शीघ्र निपटाने के लिए संबंधित विभागों को निर्देश दिए गए।

इस अवसर पर कुल्लू विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुंदर सिंह ठाकुर व पूर्व सांसद महेश्वर सिंह भी उपस्थित थे।

  • जिला शिमला

शिमला जिले के कसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र के भट्ठाकुफर फल मंडी में आयोजित जन मंच की अध्यक्षता शहरी विकास एवं सहकारिता मंत्री सुरेश भारद्वाज (Urban Development and Cooperation Minister Suresh Bhardwaj) ने की।

जन मंच में कुल 65 शिकायतें व मांगें प्राप्त हुई जिनमें 25 ओनलाइन, जबकि 50 मांगें मौके पर प्राप्त हुई हैं।

अधिकांश मामलों का मौके पर ही निपटारा कर दिया गया है तथा शेष को शीघ्र निपटाने हेतु संबंधित विभागों को भेज दिया गया है। इस अवसर पर विधायक अनिरुद्ध सिंह भी उपस्थित थे।

  • जिला कांगड़ा

कांगड़ा जिले में जन मंच का आयोजन फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धमेटा में किया गया जिसकी अध्यक्षता सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीण चौधरी (Social Justice and Empowerment Minister Sarveen Choudhary) ने की।

जन मंच में 10 ग्राम पंचायतों से विभिन्न विभागों से संबंधित कुल 73 मामले व मांगें प्राप्त हुई जिनमें से अधिकांश का निपटारा मौके पर कर दिया गया तथा शेष का निपटारा शीघ्र सुनिश्चित करने के लिए संबंधित विभागों को निर्देश दिए गए।

इस अवसर पर स्वास्थ्य तथा आयुष विभाग द्वारा आयोजित मुफ्त चिकित्सा शिविर में लगभग 200 लोगों की स्वास्थ्य संबंधी जांच की गई।

  • जिला लाहौल-स्पीति

जनजातीय जिले लाहौल-स्पीति के उदयपुर में 26वें जन मंच का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता तकनीकी शिक्षा, सूचना प्रौद्योगिकी एवं जनजातीय विकास मंत्री डा. राम लाल मारकंडा (Minister for Technical Education, Information Technology and Tribal Development Dr. Ram Lal Markanda) ने की। जन मंच में कुल 65 शिकायतें व मांगें प्राप्त हुई और सभी शिकायतों का निपटारा मौके पर ही कर दिया गया।

  • जिला ऊना

जिला ऊना के हरोली विधानसभा क्षेत्र में आयोजित जन मंच की अध्यक्षता ग्रामीण विकास, पंचायती राज, कृषि, पशुपालन तथा मत्स्य पालनमंत्री वीरेंद्र कंवर (Rural Development, Panchayati Raj, Agriculture, Animal Husbandry and Fisheries Minister Virendra Kanwar) ने की। जन मंच में कुल 110 शिकायतें व मांगें प्राप्त हुई जिनमें से अधिकांश का मौके पर ही निपटारा कर दिया गया।

  • जिला सिरमौर

जिला सिरमौर के श्री रेणुकाजी विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत बिरला के वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बिरला में जन मंच का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता उद्योग, परिवहन, श्रम एवं रोजगार मंत्री बिक्रम सिंह (Industries, Transport, Labor and Employment Minister Bikram Singh) ने की।

जन मंच में कुल 58 शिकायतें व मांगें प्राप्त हुई जिनमें से 7 का मौके पर ही निपटारा कर दिया गया तथा शेष को शीघ्र निपटाने के लिए संबंधित विभागों को भेज दिया गया।

  • जिला मंडी

मंडी जिले का 26वां जन मंच सदर मंडी विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत रंधाड़ा में आयोजित किया गया। रंधाड़ा की वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के प्रांगण में आयोजित इस जन मंच की अध्यक्षता शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर (Education Minister Govind Singh Thakur) ने की।

जन मंच में 10 पंचायतों की विभिन्न विभागों से संबंधित 44 शिकायतों व समस्याओं का समाधान किया गया। प्री-जन मंच में 26 शिकायतें प्राप्त हुई थीं जिनमें से 24 का निपटारा कर दिया गया, वहीं 2 मामले संबंधित विभागों को भेजे गए हैं।

जन मंच में आज 18 शिकायतें प्राप्त हुर्इं जिनका मौके पर ही निपटारा कर दिया गया। इस अवसर पर 154 लोगों की स्वास्थ्य जांच भी की गई।

  • जिला किन्नौर

किन्नौर जिले के मूरंग स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के मैदान में जन मंच आयोजित किया गया जिसकी अध्यक्षता स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डा. राजीव सैजल (Health and Family Welfare Minister Dr. Rajiv Saizal) ने की।

जन मंच में 47 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें से 25 का मौके पर ही निपटारा कर दिया गया, जबकि शेष 21 शिकायतों का समयबद्ध निपटारा करने के संबंधित विभागों को निर्देश दिए गए।

  • जिला सोलन

सोलन जिले के नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र में आयोजित जन मंच की अध्यक्षता ऊर्जा मंत्री सुखराम (Energy Minister Sukh Ram) ने की।

जन मंच में विभिन्न विभागों से संबंधित 44 शिकायतें व मांगें प्रस्तुत की गई जिनमें से अधिकांश का मौके पर ही निपटारा कर दिया गया। इस अवसर पर नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक लखविंदर सिंह राणा भी उपस्थित थे।

  • जिला चम्बा

चम्बा जिले के भरमौर विधानसभा क्षेत्र के हैलीपैड भरमौर में जन मंच आयोजित किया गया जिसकी अध्यक्षता वन, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री राकेश पठानिया (Forest, Youth Services and Sports Minister Rakesh Pathania) ने की।

जन मंच में 12 पंचायतों की विभिन्न विभागों से संबंधित कुल 67 शिकायतें प्राप्त हुई जिसमें अधिकांश का निपटारा मौके पर ही कर दिया गया।

इस अवसर पर 120 लोगों की स्वास्थ्य जांच की गई। 11 दिव्यांग प्रमाण पत्र जारी किए गए तथा मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना के अंतर्गत 53 लाभार्थियों को गैस कनेक्शन वितरित किए गए। इस अवसर पर स्थानीय विधायक जियालाल कपूर भी उपस्थित थे।

  • जिला हमीरपुर

हमीरपुर जिले के नादौन विधानसभा क्षेत्र की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जलाड़ी में 26वां जन मंच आयोजित किया गया जिसकी अध्यक्षता खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री राजिंद्र गर्ग (Food, Civil Supplies and Consumer Affairs Minister Rajindra Garg) ने की।

जन मंच में कुल 41 शिकायतें एवं मांगें प्राप्त हुई जिनमें से अधिकांश का निपटारा मौके पर ही कर दिया गया।

इस अवसर पर राजिंद्र गर्ग ने मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना के तहत 17 महिलाओं को मुफ्त गैस कनेक्शन बांटे और एक बूटा बेटी के नाम योजना के तहत जलाड़ी स्कूल परिसर में नीम का पौधा लगाया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाए गए स्वास्थ्य जांच शिविर में लगभग 172 लोगों का चैकअप किया गया।

  • जिला बिलासपुर

बिलासपुर जिले के झंडूता विधानसभा क्षेत्र की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला घंडीर में जन मंच आयोजित किया गया जिसकी अध्यक्षता विधानसभा उपाध्यक्ष डा. हंसराज (Vidhan Sabha Deputy Speaker Dr. Hansraj) ने की।

जन मंच में कुल 33 शिकायतें एवं मांगें प्राप्त हुई जिनमें से अधिकांश का निपटारा मौके पर ही कर दिया गया तथा शेष को शीघ्र निपटाने के लिए संबंधित विभागों को भेज दिया गया।

इस अवसर पर झंडूता विधानसभा क्षेत्र के विधायक जीत राम कटवाल भी उपस्थित थे। हिमाचल में जन मंच में निपटाई समस्याएं

Read More : रंधाड़ा में सजे जन मंच में शिक्षा मंत्री ने निपटाई समस्याएं

Connect With Us : Twitter | Facebook

SHARE

Tags:

agriculture Animal Husbandry and Fisheries Minister Virendra Kanwar bilaspur news bilaspur news in hindi bilaspur top news Chamba News chamba news in hindi chamba top news Civil Supplies and Consumer Affairs Minister Rajindra Garg Education Minister Govind Singh Thakur Energy Minister Sukh Ram Food Forest hamirpur news hamirpur news in hindi hamirpur top news Health and Family Welfare Minister Dr. Rajiv Saizal Horticulture and Sainik Welfare Mahendra Singh Thakur Industries Information Technology and Tribal Development Dr. Ram Lal Markanda kangra news kangra news in hindi kangra top news kinnaur news kinnaur news in hindi kinnaur top news kullu news kullu news in hindi kullu top news Labor and Employment Minister Bikram Singh lahaul-spiti news lahaul-spiti news in hindi lahaul-spiti top news Mandi News mandi news in hindi mandi top news Minister for Technical Education Minister of Jal Shakti Panchayati Raj Problems to be settled in Jan Manch in Himachal Revenue Rural Development shimla news shimla news in hindi shimla top news sirmour news sirmour news in hindi sirmour top news Social Justice and Empowerment Minister Sarveen Choudhary Solan News solan news in hindi solan top news Transport Una News una news in hindi una top news Urban Development and Cooperation Minister Suresh Bhardwaj Vidhan Sabha Deputy Speaker Dr. Hansraj Youth Services and Sports Minister Rakesh Pathania हिमाचल में जन मंच में निपटाई समस्याएं
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox