India News (इंडिया न्यूज), Punjab CM: शुक्रवार 12 जनवरी को पंजाब के मुख्यमंत्री भगवत सिंह मान ड्यूटी के वक्त अपनी जान गवाने वाले सैनिक जसपाल सिंह के घर संगरूर पहुंचे। जहां पहुंंच उन्होने सैनिक के परिवार वालों को 1 करोड़ रुपए का चैक सौंपा।
सीएम भगवंत मान आज पंजाब के संगरूर में ड्यूटी के दौरान जान गंवाने वाले सैनिक जसपाल सिंह के परिवार वालों से मिलने पहुंचे। बहां पहुंच उन्होने परिवार वालों से बात की। और साथ ही साथ परिवार वालों को 1 करोड़ रुपए का चेक सौंपा।
मामले की जानकारी देते हुए आप पंजाब ने अपने ऑफिसियल सोशल मीडिया हैंडर पर एक्स कर कहा, आज सीएम भगवत सिंह मान ने संगरूर जिले के दिडबा के भगरौल गांव में शहीद जसपाल सिंह के घर पहुंच कर परिवारजनों से मुलाकात की और ₹1 करोड़ का शहीद सम्मान राशि का चेक दिया। पंजाब के शहीदों का सम्मान और उनके परिवारों को मज़बूत बनाना AAP सरकार की सबसे बड़ी प्राथमिकता है।
आज CM @BhagwantMann ने संगरूर जिले के दिडबा के भगरौल गांव में शहीद जसपाल सिंह के घर पहुंच कर परिवारजनों से मुलाकात की और ₹1 करोड़ का शहीद सम्मान राशि का चेक दिया।
पंजाब के शहीदों का सम्मान और उनके परिवारों को मज़बूत बनाना AAP सरकार की सबसे बड़ी प्राथमिकता है ✅ pic.twitter.com/ypsqGh8Dqn
— AAP Punjab (@AAPPunjab) January 11, 2024
ये भी पढ़ें-Jalandhar: तेज रफ्तार कार ने पुलिसवाले को कुचला, हालत गंभीर