We Women Want
होम / Punjab CM: शहीद जसपाल सिंह के घर पहुंचे CM भगवंत मान, दिया 1 करोड़ का चेक

Punjab CM: शहीद जसपाल सिंह के घर पहुंचे CM भगवंत मान, दिया 1 करोड़ का चेक

• LAST UPDATED : January 12, 2024

India News (इंडिया न्यूज), Punjab CM: शुक्रवार 12 जनवरी को पंजाब के मुख्यमंत्री भगवत सिंह मान ड्यूटी के वक्त अपनी जान गवाने वाले सैनिक जसपाल सिंह के घर संगरूर पहुंचे। जहां पहुंंच उन्होने सैनिक के परिवार वालों को 1 करोड़ रुपए का चैक सौंपा।

शहीद जसपाल सिंह के घर पहुंचे CM मान

सीएम भगवंत मान आज पंजाब के संगरूर में ड्यूटी के दौरान जान गंवाने वाले सैनिक जसपाल सिंह के परिवार वालों से मिलने पहुंचे। बहां पहुंच उन्होने परिवार वालों से बात की। और साथ ही साथ परिवार वालों को 1 करोड़ रुपए का चेक सौंपा।

परिवार वालों को सौपा 1 करोड़ का चेक

मामले की जानकारी देते हुए आप पंजाब ने अपने ऑफिसियल सोशल मीडिया हैंडर पर एक्स कर कहा, आज सीएम भगवत सिंह मान ने संगरूर जिले के दिडबा के भगरौल गांव में शहीद जसपाल सिंह के घर पहुंच कर परिवारजनों से मुलाकात की और ₹1 करोड़ का शहीद सम्मान राशि का चेक दिया। पंजाब के शहीदों का सम्मान और उनके परिवारों को मज़बूत बनाना AAP सरकार की सबसे बड़ी प्राथमिकता है।

ये भी पढ़ें-Jalandhar: तेज रफ्तार कार ने पुलिसवाले को कुचला, हालत गंभीर

SHARE
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox