इंडिया न्यूज़, हिमाचल प्रदेश: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बुधवार को राहुल गांधी (Rahul gandhi) का बचाव करते दिखे। उन्होंने कहा कि राहुल ने कुछ गलत नहीं बोला है, जिसकी वजह से माफी मांगे। माफी का कोई सवाल ही नहीं उठता है। राहुल गांधी ने केवल लोकतंत्र को लेकर बात की थी और लोकतंत्र की बात करना कोई गलत नहीं है। उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी भी विदेश के कई जगहों पर जाकर बात करते हैं और देश का अपमान किया है।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने राहुल गांधी किया बचाव
उन्होंने कहा कि माफी मांगने का कोई सवाल ही नहीं है
मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीएम पर विदेश में जाकर देश का अपमान करने का लागाया आरोप
स्मृति ईरानी राहुल गांधी पर विदेशी ताकतों को मजबूत करने का लगाया आरोप
स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी को लेकर कही ये बात
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि राहुल एक ऐसे देश में जाकर विदेशी ताकतों को मजबूत करने का आह्वान कर रहे हैं जिसने भारत को गुलाम बनाए रखा। भारत के लोकतांत्रिक व्यवस्था की धज्जियां उड़ाते हुए खेद व्यक्त किया कि क्यों नहीं विदेशी ताकतें भारत धावा बोलती हैं। उन्होंने कहा कि मैं राहुल गांधी से पूछना चाहती हूं कि उन्हें भारत की किस यूनिवर्सिटी में बोलने का अधिकार नहीं है।
विपक्ष संयुक्त संसदीय समिति से जांच कराने की कर रहा है मांग
आपको बता दें कि हिडनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद से ही विपक्ष अडानी मामले को लेकर सरकार पर हमलावर है। कांग्रेस समेत विपक्षी दल अडानी मामले की जांच के लिए जेपीसी यानी संयुक्त संसदीय समिति की मांग कर रहे हैं। बजट सत्र दूसरे चरण में भी विपक्षी दल अडानी मामले को लेकर हमलावर है। वहीं सत्ता पक्ष राहुल गांधी के लंदन में दिए बयान को लेकर माफी मांगने की मांग कर रहा है। जिसके चलते संसद में हंगामा हो रहा है और संसद चल नहीं पा रही है।
इसे भी पढ़े- Supreme Court: क्या महिलाओं की तरह पुरुषों के लिए भी होगा आयोग का गठन?