होम / Railway Lines: केंद्र ने बढ़ाया बजट, हिमाचल रेलवे लाइन पर होंगे 2,500 करोड़ रुपए खर्च

Railway Lines: केंद्र ने बढ़ाया बजट, हिमाचल रेलवे लाइन पर होंगे 2,500 करोड़ रुपए खर्च

• LAST UPDATED : February 6, 2024

India News (इंडिया न्यूज़), Railway Lines: हिमाचल प्रदेश के तीन महत्तवपूर्ण रेलवे लाइन भानुपल्ली-बिलासपुर-बैरी, नंगल डैम-तलवाड़ा और चंडीगढ़-बद्दी के निर्माण में अब बजट में कोई कमी नहीं आएंगी। अंतरिम बजट में केंद्र सरकार द्वारा हिमाचल की तीनों रेल लाइनों के लिए 25,00 करोड़ का बजट आवंटित किया गया है। इनमें 1700 करोड़ यानी सबसे अधिक रकम भानुपल्ली-बिलासपुर-बैरी रेल लाइन को आवंटित की गई। नंगल डैम-तलवाड़ा के लिए 500 करोड़ एवं चंडीगढ़-बद्दी को 300 करोड़ रुपए मिलेंगे। लोकसभा चुनाव के चलते केंद्र सरकार द्वारा अंतरिम बजट में कई रेल लाइनों का बजट बढ़ाया गया है।

भानुपल्ली-बिलासपुर-बैरी रेल लाइन इनमें से सबसे प्रमुख रेल लाइन है। वहीं, इसकी प्रमुखता को देखते हुए 2023-24 के बजट में इस रेल लाइन को एक हजार करोड़ रुपए का बजट प्रदान हुआ था। परंतु इसके खर्च को मद्देनजर रखते हुए इसके बजट को रिवाइज कर 1399 करोड़ किया गया। नंगल डैम-तलवाड़ा को पिछली बार के बजट में 450 करोड़ प्रदान हुए थे, जोकि इस वित्त वर्ष में पूरा खर्च हो रहा है। चंडीगढ़-बद्दी को भी पिछले बजट में 450 करोड़ प्रदान हुए थे। इस परियोजना पर अभी तक करीबन 165 करोड़ रुपए ही खर्च हो चुके हैं, 500 रुपए और प्रदान होंगे।

तीनों रेल लाइनों के लिए बजट का प्रावधान किए जाने से इस साल इनका काम तेजी से किया जा सकेगा। हिमाचल में 63किमी की भानुपल्ली-बिलासपुर रेल लाइन, करीबन 84 किमी नंगल डैम-तलवाड़ा, 33 किमी की बद्दी-चंडीगढ़ रेल लाइन का काम जोरों पर है। हिमाचल से केंद्र में दो बड़े चेहरे प्रदेश का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। BJP राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा एवं केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर दोनों ही राज्य में विकास कार्यों को लेकर संजीदा कार्य कर रहे हैं। इसी के चलते इस बार के अंतरिम बजट में प्रदेश की रेल लाइन को केंद्र सरकार द्वारा तरजीह दी गई है।

ऊना-हमीरपुर नई रेल लाइन को बजट में कोई जगह नहीं मिली

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के ड्रीम प्रोजेक्ट ऊना-हमीरपुर नई रेल लाइन को इस बार के अंतरिम बजट में भी जगह नहीं मिली है। हालांकि, प्रदेश की पिछली BJP सरकार के दौरान ऐलान किया गया था कि रेल लाइन का निर्माण जल्द शुरू होगा, परंतु DPR संशोधित करने के बावजूद इसे बजट में जगह नहीं प्राप्त हुई।

कालका-शिमला, पठानकोट-जोगिंद्रनगर के लिए 24 करोड़ प्राप्त होंगे

प्रदेश की दो रेल लाइनों के लिए 24 करोड़ रुपये के अतिरिक्त बजट का प्रावधान किया गया है। जो अलग-अलग कार्यों पर खर्च किए जाएंगे।

ये भी पढ़े- Valentines Day 2024: आखिर क्यों 14 फरवरी को मनाया जाता है…

SHARE
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox