होम / Rajiv Shakdhar: दिल्ली HC के वरिष्ठ जज बने हिमाचल HC के चीफ जस्टिस

Rajiv Shakdhar: दिल्ली HC के वरिष्ठ जज बने हिमाचल HC के चीफ जस्टिस

• LAST UPDATED : July 12, 2024

India News HP (इंडिया न्यूज़), Rajiv Shakdhar: हिमाचल प्रदेश से एक बड़ी खबर आ रही है। हिमाचल के हाईकोर्ट को जल्द ही एक नया चीफ जस्टिस मिलेगा, क्योंकि सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने दिल्ली के वरिष्ठ न्यायाधीश राजीव शकधर की नियुक्ति की सिफारिश की है। इस सिफारिश को केंद्र सरकार से मंजूरी मिलनी बाकी है, जिसके बाद राजीव शकधर पदभार ग्रहण करेंगे। आपको बता दें कि 2023 की मई से हिमाचल के हाईकोर्ट में चीफ जस्टिस के स्थान पर एम.एस. रामचंद्र राव हैं, जिन्हें झारखंड हाईकोर्ट ट्रांसफर करने की सिफारिश की गई है जब राजीव शकधर उनकी जगह पर आएंगे। वर्तमान में, राजीव शकधर 2018 से दिल्ली हाईकोर्ट में न्यायाधीश के रूप में कार्यरत हैं।

Read More: Amritpal Singh: अमृतपाल सिंह का बड़ा भाई गिरफ्तार, पुलिस ने ड्रग्स के साथ किया अरेस्ट

कौन है न्यायमूर्ति राजीव शकधर?

राजीव शकधर एक अनुभवी न्यायाधीश के रूप में जाने जाते हैं। जानकारी के मुताबिक राजीव शकधर 2008 में 11 अप्रैल को दिल्ली हाईकोर्ट के अतिरिक्त न्यायाधीश के रूप में नियुक्त हुए थे फिर 2011 में 17 अक्टूबर को उनकी स्थाई न्यायाधीश के रूप में पुष्टि हुई और साल 2016 में राजीव का मद्रास हाईकोर्ट ट्रांसफर हुआ। राजीव मद्रास में 11 अप्रैल 2016 तक काम किया। इसके बाद राजीव शकधर 2018 में 15 जनवरी को दिल्ली हाईकोर्ट में न्यायाधीश के रूप में नियुक्त हुए।

Read More: Punjab Politics: पंजाब कांग्रेस प्रमुख ने कहा, AAP सरकार से मूसेवाला के लिए न्याय की उम्मीद नहीं की जा सकती

 

SHARE
ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox