इंडिया न्यूज़ ,ऊना
Rally Expressed Anger जिला ऊना के नगर पंचायत अम्ब के प्रतापनगर में 15 वर्षीय किशोरी की निर्मम हत्या मामले में स्थानीय लोगों का गुस्सा लगातार बढ़ता जा रहा है। किशोरी को इंसाफ दिलाने के लिए जहां ग्रामीण स्तर पर कैंडल मार्च निकाले जा रहे है वही शुक्रवार को हत्या के विरोध में कातिल को फांसी दिए जाने की मांग करते हुए धरना प्रदर्शन किया।
किशोरी की निर्मम हत्या को लेकर हिंदू संगठन व स्थानीय लोग शुक्रवार को सुबह ही अम्ब चौक पर एकत्रित होना शुरू हो गए हज़ारों की तादाद में जुटी लोगों की भीड़ में भारी संख्या में महिलाएं भी शामिल हुई। बजरंग दल ने प्रशासन से मांग की है कि सरकार इस मामले की सुनवाई फास्टट्रैक कोर्ट में करवाने की घोषणा करे ताकि आरोपी आसिफ मोहम्मद को जल्द फांसी दी जाए।
उन्होंने कहा कि इस मामले में जल्द जांच पूरी कर चालान कोर्ट में पेश किया जाए वही अवैध रूप से चल रही मस्जिदों पर भी नकेल कसी जाए। 15 वर्षीय किशोरी को इंसाफ दिलाने के लिए आयोजित इस धरना प्रदर्शन के दौरान अम्ब व्यापार मंडल ने भी इस प्रदर्शन में बाजार को पूरी तरह से बंद रखा वही इसके अलावा घटना के विरोध में बडूही बाजार भी बंद रहा।
हालांकि पुलिस द्वारा एहतियात के तौर पर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई। डीएसपी देवराज स्वयं मौके पर मौजूद रहे और प्रदर्शन कर रहे लोगों को शांत करते दिखे , लेकिन किशोरी के इंसाफ दिलाने के लिए उग्र हुए प्रदर्शनकारी उनकी भी बात सुनने को राजी नहीं है। उनके समझाने के बाद भी प्रदर्शन शांत होने का नाम नहीं ले रहा है।
Read more : चुनाव से पहले हिमाचल के लोगों को बहलाने की कोशिश : रणवीर सिंह राणा President Ranveer Singh Rana’s Statement
Read more: ईद के मोके पर फिल्म, “रनवे 34″होगी रिलीज Movie Runway 34