इंडिया न्यूज़, हिमाचल प्रदेश: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष व सांसद राहुल गांधी ब्रिटेन दौरे पर हैं। वहां से राहुल गांधी केंद्र सरकार पर निशाना साधने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। ब्रिटेन में दिए जा रहे राहुल गांधी के आरोपों पर बीजेपी के नेता भी पलटवार कर रहे हैं। बीजेपी के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने एक प्रेस वार्ता करते हुए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष को आड़े हाथ लेते हुए पार्टी के अन्य नेताओं से भी सवाल किया है। रविशंकर ने राहुल के बयान को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और सोनिया गांधी पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बीजेपी जानना चाहती है कि कांग्रेस पार्टी राहुल की टिप्पणियों का समर्थन करती है, अगर नहीं को उनकी टिप्पणी को खारिज करिए।
रविशंकर प्रसाद ने कहा कि देश की जनता ना तो राहुल गांधी को सुनती है और ना ही समझती है। देश की जनता राहुल का समर्थन नहीं करती है। इसीलिए राहुल विदेश में जाकर विलाप करते हैं। वहां जाकर कहते हैं कि देश का लोकतंत्र खतरे में है, ये शर्मिंदगी की बात है। राहुल ने लंदन में दिए गए अपने भाषण में भारत की लोकतंत्र, संसद, जनता, न्याय व्यवस्था और राजनीतिक व्यवस्था का आपमान किया है।
रविशंकर ने कहा कि राहुल गांधी ने कहा कि यूरोप और अमेरिका को भारत में लोकतंत्र को बचाने के लिए हस्तक्षेप करना चाहिए। इसका क्या मतलब है। सरकार किसी भी पार्टी की रही हो, हम लोग कभी किसी विदेशी ताकत को भारत के आंतरिक मामले में हस्तक्षेप करने को लेकर मुखर विरोधी रहे हैं। राहुल ने भारत को शर्मसार किया है।
इसे भी पढ़े- SSC Selection Post Phase 11: होली पर केंद्र सरकार का युवाओं को तोहफा, 5369 सरकारी नौकरियों के लिए जारी हुई अधिसूचना