इंडिया न्यूज़, हिमाचल प्रदेश (Himachal pradesh): हिमाचल प्रदेश में क्षेत्रीय सहकारी सम्मेलन का आयोजन किया गया। यह आयोजन कांगड़ा जिले की जवाली, नगरोटा सूरीयां, फतेहपुर, नूरपुर एवं इंदौरा क्षेत्र की कृषि सहकारी सभाओं व किसानों के लिए क्षेत्रीय क्षेत्रीय सहकारी सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें नैनो यूरिया तरल उपयोग की बरिकियां बताई गई। साथ ही किसानों को इसके उपयोग और लाभ को भी विस्तार से बताया।
इस आयोजन में इफक्को के राज्य प्रभारी भुवनेश्वर पठानीयां ने नैनो युरिया तरल की जानकारी देते हुए बताया की नैनो यूरिया फ़सलों में नाइट्रोजन की कमी को पूरा करता है और में उपयोग करने के बाद अच्छे परिणाम भी देता है जिससे पर्यावरण को भी क्षति नहीं पहुँचती है। उन्होंने बताया की प्रशिक्षण का उद्देश्य सहकारी सभाओं के पदाधिकारियों को इफको के नए उत्पादों जैसे नैनो यूरिया तरल एवं हाल ही में शुरू हुआ नैनो डी ए पी के बारे में बिक्री के लिए ज्ञान प्रदान किया गया एवं खाद विक्रय करने की पी ओ एस मशीन सम्बंधित समस्याओं पर भी विचार विमर्श किया गया।