होम / Himachal pradesh: हिमाचल प्रदेश में क्षेत्रीय सहकारी सम्मेलन का हुआ आयोजन

Himachal pradesh: हिमाचल प्रदेश में क्षेत्रीय सहकारी सम्मेलन का हुआ आयोजन

• LAST UPDATED : March 19, 2023

इंडिया न्यूज़, हिमाचल प्रदेश (Himachal pradesh): हिमाचल प्रदेश में क्षेत्रीय सहकारी सम्मेलन का आयोजन किया गया। यह आयोजन कांगड़ा जिले की जवाली, नगरोटा सूरीयां, फतेहपुर, नूरपुर एवं इंदौरा क्षेत्र की कृषि सहकारी सभाओं व किसानों के लिए क्षेत्रीय क्षेत्रीय सहकारी सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें नैनो यूरिया तरल उपयोग की बरिकियां बताई गई। साथ ही किसानों को इसके उपयोग और लाभ को भी विस्तार से बताया।

  • हिमाचल प्रदेश में क्षेत्रीय सहकारी सम्मेलन का किया गया आयोजन
  • आयोजन में नैनो यूरिया के बारे में बताया गया
  • नैनो यूरिया फसलों में नाइट्रोजन की कमी को दूर करता है

भुवनेश्वर ने बताया नैनो यूरिया का लाभ

इस आयोजन में इफक्को के राज्य प्रभारी भुवनेश्वर पठानीयां ने नैनो युरिया तरल की जानकारी देते हुए बताया की नैनो यूरिया फ़सलों में नाइट्रोजन की कमी को पूरा करता है और में उपयोग करने के बाद अच्छे परिणाम भी देता है जिससे पर्यावरण को भी क्षति नहीं पहुँचती है। उन्होंने बताया की प्रशिक्षण का उद्देश्य सहकारी सभाओं के पदाधिकारियों को इफको के नए उत्पादों जैसे नैनो यूरिया तरल एवं हाल ही में शुरू हुआ नैनो डी ए पी के बारे में बिक्री के लिए ज्ञान प्रदान किया गया एवं खाद विक्रय करने की पी ओ एस मशीन सम्बंधित समस्याओं पर भी विचार विमर्श किया गया।

कैसे करें नैनो यूरिया का उपयोग

  • उपयोग करने से पहले बोतल को अच्छी तरह हिलाएं
  • पत्ते पर एक समान छिड़काव के लिए फ्लैट पंखे या कटे हुए नोजल का प्रयोग करें।​
  • ओस से बचने के लिए सुबह या शाम के समय स्प्रे करें।​
  • नैनो यूरिया स्प्रे के 12 घंटे के भीतर अगर बारिश होती है तो स्प्रे को दोहराने की सलाह दी जाती है
  • नैनो यूरिया को आसानी से जैव उत्तेजक, 100% पानी में घुलनशील उर्वरकों और
  • अन्य संगत कृषि रसायनों के साथ मिलाया जा सकता है। संगतता की जांच के लिए
  • मिश्रण और छिड़काव से पहले हमेशा जार परीक्षण करने की सलाह दी जाती है।

इसे भी पढ़े- Himachal Politics: कांग्रेस मंत्री का जयराम ठाकुर पर तंज, बोले- पूर्व सीएम ने संस्थान को खोलने के लिए जादूगर सम्राट से सिखा ट्रिक्स

SHARE
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox