होम / श्री मणिमहेश यात्रा के पंजीकरण और महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए

श्री मणिमहेश यात्रा के पंजीकरण और महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए

• LAST UPDATED : August 15, 2022

श्री मणिमहेश यात्रा के पंजीकरण और महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए

  • https://manimaheshyatra-hp-gov-in पर करें लॉगिन

इंडिया न्यूज, चंबा।

 

उपायुक्त दूनी चंद राणा (Deputy Commissioner Duni Chand Rana) ने श्री मणिमहेश यात्रा (Manimahesh Yatra) के लिए प्रस्थान करने वाले श्रद्धालुओं से अभी चंबा (Chamba) से आगे यात्रा को स्थगित (postpone/hold the trip) करने का आह्वान किया है।

भारी बारिश  की वजह से फिलहाल भरमौर की तरफ यात्रा करना अभी सुरक्षित नहीं

उन्होंने बताया कि लगातार हो रही भारी बारिश (heavy rain) की वजह से फिलहाल भरमौर (Towards Bharmour) की तरफ यात्रा करना अभी सुरक्षित नहीं है। मणिमहेश यात्रा के श्रद्धालुओं से अनुरोध है कि चंबा या मैहला से आगे अभी यात्रा ना करें। उपायुक्त ने चंबा पहुंच चुके श्रद्धालुओं से विशेष आह्वान किया है कि वे चंबा या मैहला में विश्राम करें और प्रशासन के आगामी आदेश का इंतजार करें।

उन्होंने यह भी बताया कि यात्रा के लिए पंजीकरण आवश्यक है। पंजीकरण और यात्रा से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए https://manimaheshyatra-hp-gov-in पर लॉगिन अवश्य करें।

SHARE
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox