इंडिया न्यूज, मंडी।
Registration Started for Chief Minister Sahara Yojana : जिला मंडी में मुख्यमंत्री सहारा योजना के लाभार्थियों का ओनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है।
उन्होंने जिले में मुख्यमंत्री सहारा योजना के समस्त लाभार्थियों तथा उनके अटैंडैंट से आग्रह किया कि वे अपने नजदीक के लोकमित्र केंद्र, कोमन सर्विस सेंटर में जाकर सभी आवश्यक दस्तावेज जैसे आधार कार्ड, राशन कार्ड तथा स्वास्थ्य संबंधी दस्तावेज अपलोड कर सकते हैं।
ये जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी मंडी डा. देवेंद्र शर्मा ने दी।
मुख्यमंत्री सहारा योजना में गंभीर बीमारियों से पीड़ित मरीजों की आर्थिक मदद का प्रावधान किया गया है। इसके तहत आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए गंभीर रोगों में हर महीने 3 हजार रुपए सीधे उनके बैंक खाते में डाले जा रहे हैं।
योजना का उद्देश्य लंबी अवधि तक उपचार के दौरान रोगियों व उनके परिवारों को आने वाली वित्तीय और अन्य समस्याओं से निजात दिलाना है।
मुख्यमंत्री सहारा योजना के अंतर्गत कैंसर, पार्किंसन, पैरालिसिस, मस्कुलर डिस्ट्राफी, थैलेसीमिया, हिमोफिलिया, गुर्दे की विफलता या अन्य कोई रोग जो स्थाई रूप से रोगी को अक्षम करते हों, ऐसे रोगियों को हर महीने 3 हजार रुपए दिए जा रहे हैं।
पहले ये राशि 2 हजार थी जिसे सरकार ने अब बढ़ाकर 3 हजार रुपए कर दिया है। यह मदद बीपीएल व 4 लाख तक की सालाना आय वाले परिवारों को दी जा रही है।
जो सरकारी कर्मचारी व पैंशनर चिकित्सा प्रतिपूर्ति लेते हैं, वे इस स्कीम के तहत पात्र नहीं हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि अब सभी लोगों की डिजिटल इंडिया के तहत यूनिक हेल्थ आईडी बन रही है।
व्यक्ति विशेष अपनी आईडी स्वयं या लोकमित्र केंद्र कोमन सर्विस सेंटर में बनवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि यह आईडी व्यक्ति विशेष की स्वास्थ्य संबंधी सभी जानकारी व रिकार्ड सुरक्षित रखेगी। Registration Started for Chief Minister Sahara Yojana
Read More : BJP will form Government Again in Himachal हिमाचल में दोबारा सरकार बनाएगी भाजपा