होम / Research in Yoga केंद्रीय विवि में योग में अनुसंधान को मिलेगी गति

Research in Yoga केंद्रीय विवि में योग में अनुसंधान को मिलेगी गति

• LAST UPDATED : February 4, 2022

Research in Yoga केंद्रीय विवि में योग में अनुसंधान को मिलेगी गति

  • केंद्रीय विवि, हिमाचल शिक्षा समिति, योग भारती के बीच समझौता ज्ञापन
  • विवि के योग अध्ययन केंद्र में चल रहे पीजी डिप्लोमा, सर्टिफिकेट कोर्स

इंडिया न्यूज, कांगड़ा/धर्मशाला :

Research in Yoga : हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय योग अध्ययन केंद्र, हिमाचल शिक्षा समिति और योग भारती हिमाचल अब संयुक्त अनुसंधान परियोजनाओं पर कार्य करेंगे।

इस संबंध में तीनों संस्थाओं के बीच शुक्रवार को एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए। केंद्रीय विवि में इस समय योग अध्ययन में पीजी डिप्लोमा और 6 माह का सर्टिफिकेट कोर्स चल रहे हैं।

समझौता ज्ञापन के अनुसार योग भारती हिमाचल अपने सभी शिविरों के शुल्क में हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं गैर-शैक्षणिक कर्मचारियों को 10 प्रतिशत छूट प्रदान करेगा।

विश्वविद्यालय के विद्यार्थी, शिक्षक एवं गैर शैक्षणिक कर्मचारी योग भारती हिमाचल द्वारा संचालित शिविरों में स्वेच्छा से भाग ले सकते हैं।

तीनों संस्थाएं योग से संबंधित विषयों पर संयुक्त रूप से व्याख्यान, संगोष्ठी, शिविर एवं लघु प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन करेंगे। तीनों संस्थाएं संयुक्त अनुसंधान परियोजनाओं पर कार्य करेंगे।

योग अध्ययन केंद्र, (केंद्रीय विवि) के संकाय सदस्य एवं विद्यार्थी अपने अनुसंधान कार्यक्रमों एवं साहित्य सर्वेक्षण हेतु हिमाचल शिक्षा समिति तथा योग भारती हिमाचल में अपने सुविधा अनुसार आवागमन कर सकेंगे।

जहां तक संभव हो सके, तीनों संस्थाएं एक-दूसरे के शिक्षकों, योग प्रशिक्षकों, अधिकारियों एवं विद्यार्थियों को उनकी शोध कार्यक्रमों हेतु आधिकारिक यात्रा के समय अपने-अपने छात्रावासों-अतिथि गृहों में नियमानुसार एवं उपलब्धता के अनुसार आवासीय सुविधाएं उपलब्ध करवाएंगे।

इस मौके पर विवि के कुलपति प्रो. सतप्रकाश बंसल ने संस्था के अध्यक्षों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि योग अध्ययन केंद्र (केंद्रीय विवि), हिमाचल शिक्षा समिति एवं योग भारती हिमाचल गत 2 वर्षों से परस्पर सहयोग भी कर रहे हैं।

अत: योग अध्ययन केंद्र, (केंद्रीय विवि), हिमाचल शिक्षा समिति एवं योग भारती हिमाचल के संसाधनों को पाठ्यक्रम विकास, योगाभ्यास से संबंधित शिविरों-वर्गों एवं व्याख्यान-कार्यशालाओं-संगोष्ठियों के आयोजन, अनुसंधान व अन्वेषण के कार्य हेतु दृढ़ता से एक पटल पर लाने का उचित समय आ गया है।

इससे विश्वविद्यालय के योग अध्ययन केंद्र में शिक्षा ग्रहण कर रहे विद्यार्थियों को योग की सिद्धता एवं उत्कृष्ट योग शिक्षक के निर्माण हेतु सहायता मिलेगी।

यह समझौता विद्यार्थियों में योग के विषय में अनुसंधान की भावना को बढ़ाने में उपयोगी सिद्ध होगा। योग अध्ययन केंद्र, (केंद्रीय विवि), हिमाचल शिक्षा समिति एवं योग भारती हिमाचल के बीच ढृढ़ अनुसंधान संबंध व बेहतर तालमेल स्थापित हो सके, उसकी पूर्ति और उद्देश्यों को ध्यान में रखते हुए एक औपचारिक समझौता हस्ताक्षरित किया जाना एक महत्वपूर्ण कदम है।

इस अवसर पर हिमाचल केंद्रीय विवि के कुलसचिव डा. विशाल सूद, योग भारती हिमाचल की अध्यक्षा मीनाक्षी सूद और हिमाचल शिक्षा समिति के अध्यक्ष मोहन केष्टा ने समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।

इस मौके पर योग भारती हिमाचल के संस्थापक श्रीनिवास मूर्ति, हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डा. सुमन शर्मा, वित्त अधिकारी नरेंद्र कुमार, सहायक प्रोफेसर डा. ओमप्रकाश प्रजापति, सहायक प्रोफेसर डा. पंकज कुमार, योग भारती हिमाचल के सचिव रजत, हिमाचल शिक्षा समिति के संगठन मंत्री ज्ञान, केंद्रीय विश्वविद्यालय के योग अध्ययन केंद्र के प्रभारी डा. दिग्जिजोय फुकन और प्रशिक्षक भूमेश मौजूद रहे। Research in Yoga

Read More : Forgery अवैध स्पिरिट की सप्लाई करने वालों पर कार्रवाई

Connect with us : Twitter | Facebook | Youtube

SHARE
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox