India News HP (इंडिया न्यूज़), Restaurant Raid: हिमचाल के शिमला से एक खबर सामने आ रही है जिसमें HPDC के प्रबंधक निर्देशक डॉ राजीव के द्वारा छापेमारी की गई है। जानकारी के मुताबिक डॉ ने गुफा रेस्टोरेंट और आशियाना रेस्टोरेंट में यह छापेमारी की है। छापेमारी के दौरान कुछ कर्मचारियों के कामकाज में लापरवाही देखी गई। प्रबंधक निदेशक डॉक्टर राजीव कुमार के एक्शन मोड देखते ही रेस्टोरेंट के कर्मचारी थोड़ा घबरा गए। यह छापेमारी गुरुवार की रात को अचानक किया गया। रेस्टोरेंट के हर व्यवस्था को मॉनिटर किया गया। साफ सफाई और अन्य व्यवस्था में कर्मचारी की लापरवाही पकड़ी गई।
Read More: Himachal Weather: 5 जिलों में जारी हुआ ऑरेंज अलर्ट, मौसम विज्ञान केंद्र ने दी यह सलाह
रेड के दौरान किचन में भी पूरी तरीके से चेकिंग की गई। अधिकारी के एकदम से किचन में घुसते कर्मचारी हक्के-बक्के रह गए। जांच में पाया गया किचन में कर्मचारी बिना कैप पहने काम कर रहे थे जबकि कैप लगाकर काम करना रेस्टोरेंट और होटलों में अनिवार्य है। रेड के दौरान कर्मचारियों को संभलने छुपाने का मौका नहीं मिल सका और सच्चाई सामने आ गई। साफ-सफाई भी नहीं के बराबर देखी गई किचन में। कुछ कर्मचारी अपने-अपने मोबाइल में व्यस्त है, जबकि उन्हें कस्टमर को अटेंड करना चाहिए था। आपको बता दें कि जिन रेस्टोरेंट पर छापेमारी की गई वह दोनों हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम के तहत आते हैं।
Read More: Baby Care Kit Approval: हिमाचल में शिशु के देखभाल के लिए बड़ा ऐलान, मंत्री ने दी मंजूरी