होम / Risk for Edge Water Tank: फिर मंडराया शिमला के रिज मैदान के वाटर टैंक पर खतरा! पूर्व डिप्टी मेयर ने हाई कोर्ट को लिखा पत्र

Risk for Edge Water Tank: फिर मंडराया शिमला के रिज मैदान के वाटर टैंक पर खतरा! पूर्व डिप्टी मेयर ने हाई कोर्ट को लिखा पत्र

• LAST UPDATED : June 4, 2023

India News(इंडिया न्यूज़), Risk for Edge Water Tank: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में हो रहे सभी बड़े आयोजन के भारी-भरकम स्टेज को रिज मैदान पर लाद दिया जाता है। अब चाहे कोई राजनीतिक रैली हो या इन दिनों चल रहा इंटरनेशनल शिमला समर फेस्टिवल। हर बार शिकार रिज मैदान का ही होता है। रिज मैदान पर कोई बड़ा आयोजन होने पर लोगों को ब्रिटिश शासन काल के वाटर टैंक (Ridge Water Tank) जो की रिज मैदान के ठीक नीचे है । उसके टूटने का खतरा भी सताने लगता है।

इतने खतरे के बाद भी रिज मैदान के कार्यक्रम में लोगों की भारी भीड़ उमड़ती है। इस बार भी अंतरराष्ट्रीय समर फेस्टिवल (International Shimla Summer Festival) का स्टेज रिज मैदान के टैंक पर ही लगाया गया है। हिमाचल नगर निगम शिमला के पूर्व उप महापौर टिकेंद्र पंवर (Deputy Mayor Tikender Panwar) ने हाईकोर्ट को इस मंच को टैंक से हटाने की मांग करते हुए पत्र लिखा है।

दो साल पहले आई थी टैंक पर दरार

अदालत (Himachal High Court) पहले भी कई बार इस बारे में आदेश दे चुकी है। नगर निगम शिमला के पूर्व डिप्टी मेयर ने कहा-जिला प्रशासन ने रिज के दरार वाले हिस्से पर ही बनाया भारी-भरकम मंच पर टैंक बनाया था। जिसके चलते टैंक पर बोझ बड़ गया। टैंक पर दरारें दो साल पहले ही आ गई थी। जिसे बाद में मरम्मत कर ठीक किया गया था। जिसमें करोड़ों रुपए का खर्च किए गए थे। मैदान के नीचे बने टैंक पर एक बार फिर बोझ डाल खतरा पैदा किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें- Reconstruction of Rohtang: रोहतांग टॉप पर पहुंचा बीआरओ, पर्यटक भेजने में लगेगा समय

SHARE
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox