India News HP (इंडिया न्यूज), हिमाचल के जसूर मार्ग के पास एक स्कूटी और बस की भयानक टक्कर हो गयी, जिसमे एक महिला गंभीर रूप से घायक हो गयी. घायल महिला को निजी हस्पताल ले जाया गया जहां महिला ने दम तोड़ दिया।
खबरों के मुताबिक, हिमाचल के जसूर मार्ग के रस्ते पर एक बस व स्कूटी की भयानक टक्कर में घायल स्कूटी चालक नीरजा जो निवासी भरमाड़ की है, जिसकी देर शाम अस्पताल में मौत हो गई। पूरी जानकारी के अनुसार नीरजा शनिवार की शाम अपनी स्कूटी से मायके राजा की तालाब की तरफ जा रही थी। इस दौरान सामने की तरफ से आ रही बस ने नीरजा के स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी।
जिसके बाद नीरजा टक्कर लगने से गंभीर रूप से घायल हो गई। जसिके बाद लोगी ने घायल महिला को पास के ही एक निजी अस्पताल में ले गए लेकिन वहां से नीरजा के परिजनों ने उसको पठानकोट के निजी अस्पताल ले गए जहां नीरजा ने देर रात को महिला ने दम तोड़ दिया। चंबा जिला के सरकारी स्कूल में मृतक नीरजा बतौर टीजीटी कार्यरत थी।
तो वहीं पुलिस ने बस चालक के खिलाफ केस दर्ज करके नीरजा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, और आगे की आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। तो वहीं इस मामले की पुष्टि करते हुए एसपी ने कहा कि पुलिस द्वारा बस चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भी भेज दिया है।