India News (इंडिया न्यूज़), Road Accident, Himachal: हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर के जुनैली में हुए दर्दनाक हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई। जबकि एक गंभीर हालत में आईजीएमसी शिमला रेफर किया गया है। हादसा हरिपुरधार-रोनहाट सड़क पर शिलाई क्षेत्र के जुनैली के पास मंगलवार सुबह साढ़े 11:00 बजे हुआ। मृतकों की पहचान नरिया राम (55) पुत्र रामिया राम, उनकी पत्नी बिमला देवी (46), दुर्मा देवी (58) पत्नी नैन सिंह और मनीषा पत्नी संतोष (28) निवासी गांव पुजारली, तहसील कुपवी, जिला शिमला के तौर पर हुई है। जबकि, संतोष (28) पुत्र नरिया राम गंभीर रूप से घायल हुए।
ये सभी लोग जिला शिमला की कुपवी तहसील के पुजारली गांव से सिरमौर के पनोग के समीप कलोंग में अपने रिश्तेदारी में किसी के अंतिम संस्कार में शामिल होने और शोक प्रकट करने जा रहे थे। इस भीषण हादसे के बाद कुपवी क्षेत्र में गहरा मातम पसर गया है। समूचे चेयता परगने में शोक की लहर दौड़ गई है। जानकारी के मुताबिक जुनैली गांव के समीप पहुंचते ही कार चालक संतोष पुत्र नरियाराम ने आल्टो कार (एचपी 08ए- 5405) से नियंत्रण खो दिया और कार 500 मीटर गहरी खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
हादसे की सूचना पूरे क्षेत्र में आग की तरह फैल गई और आसपास के गांवों के लोग तुरंत घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े। लोगों ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी और खुद बचाव कार्य में जुट गए। हादसे में तीन लोगों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई थी। जबकि एक बिमला देवी और उनके बेटे संतोष को प्राथमिक उपचार के लिए हरिपुरधार सीएचसी लाया गया, जहां से उन्हें गंभीर हालत में आईजीएमसी शिमला रेफर किया गया। इस बीच 108 एंबुलेंस में नौहराधार के पास बिमला देवी ने भी दम तोड़ दिया। हादसे की पुष्टि डीएसपी पांवटा साहिब मानवेंद्र सिंह ठाकुर ने की है। उन्होंने बताया कि पुलिस हादसे की जांच कर रही है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए हैं।
यह भी पढ़े-