इंडिया न्यूज़, शिमला
शिमला (Shimla) जिले के रोहड़ू उपमंडल (Rohru Sub-Division) के तहत छुपाड़ी गांव (chupadi village) के समीप बीती रात एक कार हादसे का शिकार हो गई। इस हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में जान गंवाने वाले जुब्बल तहसील (Jubbal Tehsil) के भोलाड़ गांव (Bholad Village) के रहने वाले थे। इनकी पहचान कुलदीप (नीटू), आशीष, त्रिलोक और देविंद्र के रूप में हुई है। इस दुखद हादसे के बाद भोलाड़ गांव में मातम छा गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक कार सवार लोग रोहड़ू के समोली गांव (Samoli Village) में एक शादी समारोह में गए थे। बीती रात ये चारों शादी समारोह से वापस अपने घर भोलाड़ जा रहे थे। इस बीच छुपाड़ी गांव के समीप कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में कार सवार चारों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग और पुलिस जवान मौके पर पहुंचे और राहत कार्य में जुट गए। पुलिस जवानों ने स्थानीय लोगों की मदद से सभी शवों को खाई से निकाला और रोहड़ू अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।