इंडिया न्यूज़, धर्मशाला
जिला के विधानसभा क्षेत्र ज्वाली (Jwali) के अधीन ग्राम पंचायत हार के भलोआ वार्ड (Bhaloa Ward) के निवासी वर्तमान समय में भी पक्की सड़क सुविधा न होने के कारण अंधकारमय जिंदगी (dark life) जी रहे हैं। भलोआ में करीबन 6-7 घर हैं, जोकि पक्की सड़क सुविधा से वंचित हैं और उक्त घरों को जाने के लिए अभी तक कोई पक्का रास्ता नहीं है।
गौरबतलव है कि आज भी लोगों को दरिया लांघ कर आना-जाना पड़ता है। गांववासियों द्वारा घरों तक जाने के लिए दरिया के पानी के बीच बड़े-बड़े पत्थरों के ऊपर से होकर लोग घरों में पहुंचते हैं। अगर कोई बीमार हो जाए, तो मरीज को चारपाई में डालकर दरिया का पानी लांघना पड़ता है, तब जाकर कहीं पक्की सड़क में पहुंचकर एंबुलेंस की सुविधा मिलती है। बरसात में तो दरिया में अधिक पानी होने के कारण लोगों का आना-जाना बंद हो जाता है।
गांववासियों ने सुविधायों को लेकर चेतावनी दी है कि अगर विधानसभा चुनाव से पहले उनके गांव को पक्की सड़क सुविधा मुहैया नहीं हुई तो चुनाव का बहिष्कार किया जाएगा। इस बारे में ग्राम पंचायत हार के प्रधान मनजीत सिंह से बात हुई तो उन्होंने कहा कि इस मार्ग को नाबार्ड योजना में डाला गया है। इस मार्ग का ज्यादातर हिस्सा फारेस्ट के अधीन आता है तथा इसके लिए एनओसी भी अप्लाई की गई है।
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal Politics: सुप्रीम कोर्ट ने मेयर चुनाव से पहले हिमाचल सरकार…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal Crime: हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले से एक दिल…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal News: हिमाचल प्रदेश में यात्रा करने वालों के लिए…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal News: हिमाचल प्रदेश ने जल गुणवत्ता के मामले में…
India News HP (इंडिया न्यूज़),Himachal Health News: जब भी बारिश का मौसम शुरु होता हैं,…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal Disaster: हिमाचल प्रदेश के शिमला में भूस्खलन की घटनाएं…