India News (इंडिया न्यूज़), Rohtang Pass: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर इस बार समुद्र तल से 13,050 फीट की ऊंचाई पर स्थित रोहतांग दर्रा में योग करवाया जाएगा। यह इसलिए करवाया जाएगा, जिससे लोगों को योग से निरोग रहने का संदेश दें सकें। वहीं 21 जून को जिले कुल्लू में आयुष विभाग 11 जगहों पर योगाभ्यास करवाएगा। हालांकि इन 11 जगहों में से पर्यटकों की पहली पसंद रोहतांग दर्रा और अटल टनल रोहतांग है। आपको बता दें कि, योग दिवस के दिन आयुष विभाग लोगों के घर जा-जा कर उन्हें योग क्रियाएं सिखाएगा और साथ हि में योग के लाभों से भी अवगत करवाएगा।
दरअसल, विभाग ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को लेकर शेड्यूल बना दिया है। इस शेड्यूल के हिसाब से ही आयुष चिकित्सकों और योग प्रशिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है। हालांकि 20 जून तक जिला कुल्लू में आयुष विभाग योग शिविरों का आयोजन कर रहा है। बता दें इस बार योगा कैम्प आयुष अस्पताल और 65 डिस्पेंसरी और वेलनेस सेंटरों के अलावा पंचायत स्तर पर ऑनलाइन और ऑफलाइन लगाए जा रहे हैं। बता दें, 20 से 22 हजार लोगों को अब तक सूर्य नमस्कार समेत योग की विभिन्न विधाएं सिखाई गई हैं। वहीं इस बार 21 जून को 13,050 फीट की ऊंचाई पर योग करवाने की योजना बनाई गई है।
ये भी पढ़ें- Fashion Tips: शादी के लिए खरीदना चहाते हैं एक अच्छा फुटवियर, तो पहले जान लें ये बातें