इंडिया न्यूज़, पांवटा साहिब:
Saharanpur won Veer Shivaji Cricket Tournament उत्तर भारत वीर शिवाजी 26 वी क्रिकेट प्रतियोगिता का बुधवार को समापन हुआ। इस प्रतियोगिता के समापन समारोह में समाजसेवी व उद्योगपति सुरेश गर्ग मुख्य अतिथि ,अरुण गोयल विशेष अतिथि जबकि नरेंद्र पाल सोहता गेस्ट ऑफ ऑनर रहे।
प्रतियोगिता के फाइनल मैच में सहारनपुर व वीर शिवाजी इलेवन पांवटा के बीच हुआ। इस दौरान सहारनपुर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 147 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। इस दौरान प्रशांत ने 30 , दीपांशु ने 29 , दीपक राणा 23 , सोयब व अमन ने 12-12 रन बनाये। शिवाजी क्लब की तरफ गेंदबाजी करते हुए भीम व दानिश ने 3-3, अंकित 2 प्रशांत व रोहित ने 1-1 विकेट लिया।
वहीं, जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी शिवाजी पांवटा की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 112 रन ही बना सकी। पांवटा की तरफ से रोहित 30, हिमांशु ने 10 बनाये। सहारनपुर की तरफ से नबील व मयंक 2-2 , प्रिंस, प्रशांत व अंकित ने 1-1 विकेट लिये। सहारनपुर की टीम ने 35 रन से मैच जीत कर विजेता रही। विजेता टीम को 31000 रुपये का नकद इनाम व ट्रॉफी दी गई। उपविजेता टीम को ट्रॉफी व 21000 केश प्राइज व ट्राफी दी गई। इस प्रतियोगिता में दानिश मैन ऑफ द सीरीज रहे।
प्रतियोगिता के समापन समारहो पर मुख्य अतिथि सुरेश गर्ग ने प्रतियोगिता के आयोजक मधुकर डोगरी को सफल प्रतियोगिता करवाने पर बधाई दी व विजेता रही टीम के खिलाड़ियों को भी जीती की बधाई दी। उन्होंने कहा कि मधुकर डोगरी युवाओं को खेलों के लिये जागरूक करते हैं वह उनके लिये एक प्लेटफार्म तैयार करते हैं इसके लिए वो हमेशा बधाई के पात्र है। इस दौरान उन्होंने शिवजी क्लब को एक लाख रूपय की राशि भेंट दी।
Read more : बिक्रम सिंह ठाकुर ने किया कालेश्वर बैसाखी मेले का शुभारंभ Kaleshwar Baisakhi Fair 2022
Read More : JP Nadda Bowed His Head at Jakhu Temple जेपी नड्डा ने जाखू मंदिर में टेका माथा