India News (इंडिया न्यूज़), Salute to the Spirit, Himachal: हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले की गड़सा घाटी की पंचायत पारली का संपर्क कुल्लू से कट गया। राउली नाम स्थान के समीप शिलानाल सड़क पूरी तरह से धंस गई थी। जिस वजह से सड़क के दोंनो को छोरो को जोड़ने के लिए लकड़ी की अस्थायी पुलिया बनाई गई है, परंतु ये पुलिया जमीन से करीबन 30 फीट ऊंची है। इस पर चलते समय जरा सी चूक जान पर भारी पड़ सकती है।
शनिवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम गर्भवती महिलाओं तथा शून्य से पांच साल तक के बच्चों को टीका लगाने के लिए उप स्वास्थ्य केंद्र नजां गई, परंतु इससे पहले टीम को जान जोखिम में डालकर इस पुलिया को पार किया। दस किलोमीटर का पैदल सफर भी करना पड़ा।
गौरतलब है कि सड़क धंसने की वजह से पंचायत पारली के लोग खासकर स्कूली बच्चों को भी इसी पुलिया को पार कर स्कूल पहुंचना पड़ रहा है। प्राथमिक स्कूल अप्पर नजां, राजकीय उच्च विद्यालय नजां, राजकीय प्राथमिक स्कूल लोअर नजां, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल गड़सा तथा ठेला के विद्यार्थी भी इसी अस्थायी पुलिया को पार करते हैं।
विद्यार्थियों की सुरक्षा के लिए प्रशासन और शिक्षा विभाग की ओर से कोई पहल नहीं की गई है। इस संबंध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एनआर पवार का कहना है कि महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता कमला देवी और आशा कार्यकर्ता सेसी देवी जान जोखिम में डालकर गर्भवती महिलाओं और बच्चों को टीका लगाने के लिए नजां पहुंचीं।
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal Politics: सुप्रीम कोर्ट ने मेयर चुनाव से पहले हिमाचल सरकार…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal Crime: हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले से एक दिल…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal News: हिमाचल प्रदेश में यात्रा करने वालों के लिए…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal News: हिमाचल प्रदेश ने जल गुणवत्ता के मामले में…
India News HP (इंडिया न्यूज़),Himachal Health News: जब भी बारिश का मौसम शुरु होता हैं,…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal Disaster: हिमाचल प्रदेश के शिमला में भूस्खलन की घटनाएं…