होम / Sanjay Singh Defamation Case: जेल में बंद आप सांसद को लेकर लखनऊ की निचली अदालत ने सुनाया फैसला, लगाया इतना जुर्माना

Sanjay Singh Defamation Case: जेल में बंद आप सांसद को लेकर लखनऊ की निचली अदालत ने सुनाया फैसला, लगाया इतना जुर्माना

• LAST UPDATED : January 3, 2024

India News (इंडिया न्यूज़), Sanjay Singh Defamation Case: आप सांसद संजय सिंह की मुसिबतें लगातार बढ़ती जा रही है। कोर्ट से अभी भी संजय सिंह को राहत नहीं मिली है। बल्कि कोर्ट ने एक लाख रूपए का जुर्माना लगा दिया है। आबकारी नीति मामले में संजय सिंह जेल में बंद है। और अब लखनऊ की निचली अदालत से आप सांसद संजय सिंह को बड़ा झटका लगा है।

दरअसल यूपी के पूर्व जलशक्ति मंत्री डॉ महेंद्र सिंह पर आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने आरोप लगाए थे । जिसके चलते लखनऊ की निचली अदालत ने 1 लाख का जुर्माना लगाया है। और सोशल मीडिया से सभी झूठे वीडियो और पोस्ट हटाने के लिए भी कहा गया है। बताते चले कि दो साल पहले जलशक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ने संजय सिंह पर झूठे आरोप लगाने के मामले में लखनऊ कोर्ट में मानहानि का मुक़दमा दर्ज किया था। कोर्ट ने संजय सिंह को आदेश दिया है कि जल्द से जल्द लगाए गए जुर्माना की राशी जमा की जाए। जुर्माना राशी जमा करने के लिए दो महीने तक का समय दिया गया है।

वहीं कोर्ट की सुनवाई के बाद महेंद्र सिंह ने कहा है ,कि मैं राजनीति और सार्वजनिक जीवन में ईमानदारी से जीता हूं। मेरे खिलाफ दिए गए झूठे बयान के कारण ही आज संयज सिंह जेल में बंद है। और 1 लाख का जुर्माना भी लगा है। कोर्ट के इस फैसले से मेरी जीत हुई है।

Read Also: UPUMS Recruitment: उत्तर प्रदेश में बम्पर पदों पर निकली भर्ती, नौकरी की तलाश में बैठे युवाओं को मिलेगी जॉब

 

SHARE
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox