होम / काँगड़ा जिले में नामांकन पत्रों की जांच में 11 नामांकन रद्द, एक वापिस

काँगड़ा जिले में नामांकन पत्रों की जांच में 11 नामांकन रद्द, एक वापिस

• LAST UPDATED : October 27, 2022

काँगड़ा जिले में नामांकन पत्रों की जांच में 11 नामांकन रद्द, एक वापिस

इंडिया न्यूज, धर्मशाला (Dharamshala-Himachal Pradesh)

जिला कांगड़ा में विधानसभा के आम चुनावों के लिए भरे नामांकन पत्रों की जांच वीरवार को जिले के 14 विधानसभा क्षेत्र में सम्पन्न कर दी गई है।

वहीं नगरोटा विधानसभा क्षेत्र में एक प्रत्याशी के नामांकन पर आपत्ति के चलते नामांकन पत्रों की जांच प्रक्रिया कल तक स्थगित कर दी गई है। जांच के दौरान जिले में अभी तक 11 प्रत्याशियों के नामांकन रद्द हुए हैं। वहीं एक प्रत्याशी ने नामांकन वापिस ले लिया है।

वीरवार को छटनी के दौरान दो मुख्य दलों के प्रमुख प्रत्याशियों के नामांकन सही पाए जाने पर नूरपुर विधानसभा से सुनीता देवी एवं अम्बर महाजन, फतेहपुर से जीत कुमार, जयसिंहपुर से स्वरूप कुमार, सुलाह से कपिल सेपहिया, कांगड़ा से रजत चैधरी एवं पालमपुर विधानसभा क्षेत्र से बृज बिहारी लाल बुटेल के नामांकन कवरिंग उम्मीदवार होने के नाते स्वतः ही रद्द हो गए, जबकि 08-फतेहपुर नवीन बटलाहरिया ने अपना नामांकन वापिस लिया।

वहीं ज्वालामुखी विधानसभा क्षेत्र से अनलि कुमार, सुलाह से शेर सिंह एवं शाहपुर विधानसभा क्षेत्र से यतिन्द्र कुमार के नामांकन पत्रों में त्रुटि के चलते उनके नामांकन खारिज किए गए।

जबकि सुलाह विधानसभा क्षेत्र से सुमन कुमार जिन्होंने भारतीय राजनीतिक विकल्प पार्टी एवं निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर दो नामांकन भरे थे उनका भारतीय विकल्प पार्टी वाला नामांकन रद्द कर दिया गया है।

जिला में अब कुल 117 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र वैध हैं तथा नामांकन वापिस लेने की अंतिम तिथि 29 अक्तूबर तक है।

SHARE

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox