होम / प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में बढ़ी आत्मनिर्भरता – डॉ. वीरेंद्र कुमार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में बढ़ी आत्मनिर्भरता – डॉ. वीरेंद्र कुमार

• LAST UPDATED : June 9, 2022

केंद्रीय सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्री डॉ0 वीरेंद्र कुमार अपनी धर्म पत्नी सहित अनुसूचित जाति से संबंध रखने वाले ग्राम पंचायत खजियार के निवासी चैन लाल के घर भोजन ग्रहण करते हुए।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में बढ़ी आत्मनिर्भरता – डॉ. वीरेंद्र कुमार

  • 2014 के बाद  महत्वाकांक्षी योजनाओं के सकारात्मक परिणाम से हुए हैं व्यापक बदलाव 
  • केंद्रीय मंत्री डॉ0 वीरेंद्र कुमार ने खज्जियार में विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से किया संवाद
  • प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर बनीखेत में विभिन्न सुविधाओं का लिया जायजा 
  • प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत रठियार गांव में नवनिर्मित घरों किया निरीक्षण
  • आकांक्षी जिला चंबा के विकास के लिए उठाए जा रहे हैं आवश्यक कदम 
इंडिया न्यूज, चंबा (Chamba-Himachal Pradesh)
केंद्रीय सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्री डॉ0 वीरेंद्र कुमार (Union Minister of Social Justice and Empowerment Dr. Virendra Kumar) ने  चंबा (Chamba) के दो दिवसीय दौरे के दौरान वीरवार को खज्जियार (Khajjiar-Chamba)  में केंद्र सरकार द्वारा कार्यान्वित की जा रही विभिन्न महत्वकांक्षी योजनाओं के लाभार्थियों (Beneficiaries of various ambitious schemes) के साथ संवाद किया।

केंद्रीय सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्री डॉ0 वीरेंद्र कुमार पंडित जवाहरलाल नेहरू राजकीय चिकित्सा संस्थान के निर्माणाधीन भवन का निरीक्षण करते हुए।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के कुशल नेतृत्व में केंद्र सरकार के 8 वर्षों के कार्यकाल देश आत्मनिर्भरता की और बढ़ा है। वर्ष 2014 के बाद देश में कई महत्वाकांक्षी योजनाओं के सकारात्मक परिणाम आने से व्यापक बदलाव हुए हैं।
उन्होने यह भी कहा कि समाज में अंतिम पंक्ति के व्यक्ति के कल्याण के लिए सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिलना सुनिश्चित बनाया गया है।

हिमाचल प्रदेश में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में राज्य सरकार  केंद्र द्वारा वित्त पोषित सभी योजनाओं का बेहतरीन कार्यान्वयन सुनिश्चित 

केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में राज्य सरकार  केंद्र द्वारा वित्त पोषित सभी योजनाओं का बेहतरीन कार्यान्वयन सुनिश्चित  बना रही  है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पात्र लोगों को आवास और जल जीवन मिशन के तहत हर घर नल की सुविधा उपलब्ध करवाने के साथ केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों के माध्यम से जनकल्याण से संबंधित कार्यों में प्राथमिकता रखी गई है।
प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना का जिक्र करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अनुसूचित जाति बहुल गांवों में अधोसंरचना विकास के लिए प्रति गांव 22 लाख रुपए का प्रावधान किया गया है। वर्तमान में हिमाचल प्रदेश में इस योजना से कई गांव लाभान्वित हुए हैं। उन्होंने  चयनित गांवों में विकास के किए जा रहे कार्यों में जन सहभागिता की आवश्यकता पर भी जोर दिया।

केंद्रीय सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्री डॉ0 वीरेंद्र कुमार कॉमन सर्विस सेंटर उदयपुर का दौरा करते हुए।

चंबा आकांक्षी जिला में

डॉ. वीरेंद्र कुमार ने कहा कि चंबा को आकांक्षी जिला में भी शामिल किया गया है सरकार द्वारा चंबा के सर्वागीण विकास के लिए आवश्यक  कदम उठाए जा रहे हैं।
प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना और आयुष्मान भारत

प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना और आयुष्मान भारत योजनाओं के तहत स्थानीय लाभार्थियों के साथ बातचीत की।

केंद्रीय मंत्री ने इस दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना और आयुष्मान भारत जैसी महत्वाकांक्षी योजनाओं के तहत स्थानीय लाभार्थियों के साथ बातचीत की।

केंद्रीय सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्री डॉ0 वीरेंद्र कुमार प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गांव रठियार के निवासी बच्चन सिंह और पवन कुमार के नवनिर्मित घरों का दौरा करते हुए।

इसके बाद केंद्रीय सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्री डॉ0 वीरेंद्र कुमार ने अपनी धर्म पत्नी सहित अनुसूचित जाति से संबंध रखने वाले ग्राम पंचायत खजियार के निवासी चैन लाल के घर भोजन ग्रहण किया। उन्होंने साग मक्की की रोटी, कसरोड़ (लींगड) और स्थानीय व्यंजनों का भी आनंद लिया।

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत नवनिर्मित घरों का दौरा

केंद्रीय मंत्री ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गांव रठियार के  निवासी बच्चन सिंह और पवन कुमार के नवनिर्मित घरों का दौरा भी किया।

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर बनीखेत की व्यवस्थाओं का निरीक्षण

इससे पहले उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर बनीखेत की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।
इसके उन्होंने कॉमन सर्विस सेंटर उदयपुर व स्वयं सहायता समूह पांगी हिल्स का दौरा किया। उन्होंने पंडित जवाहरलाल नेहरू राजकीय चिकित्सा संस्थान के निर्माणाधीन भवन का निरीक्षण भी किया।

इस अवसर पर मौजूद रहे।

इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश विधानसभा में मुख्य सचेतक विक्रम सिंह जरयाल, सदर विधायक पवन नैयर, अध्यक्ष जिला कृषि उपज मंडी समिति चंबा डीएस ठाकुर, उपायुक्त दूनी चंद राणा, अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी अमित मेहरा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार, एसडीएम डलहौजी जगन ठाकुर, मुख्य चिकित्सा  अधिकारी डॉ0 कपिल शर्मा, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ0 जालम भारद्वाज सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।
SHARE
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox