होम / Shimla Accident: 200 फीट गहरी खाई में गिरी कार, गाड़ी में सवार चारों युवकों की मौके पर ही मौत

Shimla Accident: 200 फीट गहरी खाई में गिरी कार, गाड़ी में सवार चारों युवकों की मौके पर ही मौत

• LAST UPDATED : March 9, 2023

इंडिया न्यूज़, हिमाचल प्रदेश:  हिमाचल के शिमला स्थित नेरवा बाजार के पास में एक ऑल्टो कार 200 मीटर गहरे नाले में जा गिरी। कार चार युवक सवार थे। हादसे के बाद चारों युवक गंभीर रुप से घायल हो गए। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बचाव कार्य शुरु किया। चारों को बाहर निकालकर अस्पताल भेजा रहा था, लेकिन रास्ते में ही चारों  युवकों ने दम तोड़ दिया। हादसे में मृत युवकों में एक सेना के जवान की भी था। वह छुट्‌टी काटकर वापस जा रहा था।

जानकारी के अनुसार ऑल्टो कार हरियाणा की है। कार का नंबर HP-08B-1998 है। कार में सवार होकर चारों युवक  केदी से नेरवा की ओर आ रहे थे। मार्ग पर अचानक कार लगभग 200 मीटर नीचे नाले में जा गिरी। हादसे में कार सवार चारों युवक बुरी तरह घायल हो गए। यवकों को बचाकर अस्पताल पहुंचाया जा रहा था, लेकिन घायल युवक अस्पताल पहुंच पाते इससे पहले ही चारों की रास्ते में ही मौत हो गई।

  • 200 फीट गहरी खाई में गिरी कार
  • कार में सवार चारों युवकों की मौत
  • सेना में मौजूद दोस्त को छोड़ने जा रहे थे युवक
  • घटना की वजह अभी साफ नहीं

पैरा मिलिट्री फोर्स के मौजूद दोस्त को छोड़ने जा रहे थे युवक

हादसे में मारे गए युवकों की उम्र मात्र 18 से 23 वर्षिय थी। हादसा उस वक्त हुआ, जब सेना का जवान लक्की (23) वर्षीय वापस ड्यूटी पर जा रहा था। तीन दोस्त उसे छोड़ने के लिए जा रहे थे। गाड़ी फौजी के पिता नारायण सिंह ठाकुर की थी। अक्षय (18) वर्षिय गाड़ी चला रहा था। चारों दोस्तों में लक्की पैरा मिलिट्री फोर्स में था, जबकि अक्षय की अभी ग्रेजुएशन नेरवा कॉलेज से हुई थी। ऋतिक (19) वर्षिय और आशीष (18) वर्षिय ने अपनी 12वीं नेरवा स्कूल से कंप्लीट की थी।

घटना की वजह का नहीं चल सका पता

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सभी बॉडी कार से बाहर ही थीं। स्थानीय लोगों की मदद से चारों को हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत बताया। मृतकों को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल नेरवा लाया गया। फिलहाल हादसे की वजह क्या थी यह क्लियर नहीं हो पाया है। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है।

इसे भी पढ़े- Himachal News: हिमाचल सरकार लगाएगी कबाड़े पर टैक्स, स्क्रैप पॉलिसी के जरिए बढ़ाएगी करोड़ों की आय

SHARE
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox