India News(इंडिया न्यूज़) Shimla: राजधानी शिमला के ढली में 1 टायर की दुकान में आग लगने से करीब 1 करोड़ रूपए का नुकसान हो गया। आग लगने का प्राथमिक कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है। गुरूवार रात करीब 12 बजे टायर की दुकान में अचानक आग लग गई। आग इतनी भयानक थी कि दुकान में रखा सामान जलकर पूरी तरह से राख हो गया। टायर और अन्य तरह का स्पेयर पार्ट्स का सामान रखा गया था। जब तक फायर कर्मी मौके पर पहुंचते तब तक सब जलकर राख हो गया था। फायर कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
वहीं दुकान मालिक ने बताया कि इससे उन्हें करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ है। संयुक्त रूप से एक वर्क शॉप थी जिसके अलावा टायरों और मशीनरी के गोदाम भी थे। जिनमे लगभग एक करोड का समान था। य़ह लकड़ी की एक पुरानी बिल्डिंग थी।
आग लगने की घटना के बाद प्रत्यक्षदर्शी पड़ोसियों ने बताया कि वे रात भर से भीषण अग्निकांड को देख घबरा गए हैं। इनका कहना है कि इन बिल्डिंगों में बिजली बोर्ड की सर्विस वायर बेतरतीब तरीके से बिछाई गई है जिस कारण अब इन्हें अपनी बिल्डिंग के लिए भी खतरा महसूस होने लगा है। उनका कहना है कि आगजनी में जली बिल्डिंग पर भी इसी प्रकार के तार बिछे हुए थे जो आगजनी की चपेट में आए हैं और ऐसे में इन्होंने बिजली बोर्ड से मांग की है कि बेतरतीब तरीके से बिछाए गए इन तारों के जाल को बेहतर तरीके से मैनेज किया जाए ताकि भविष्य में आगजनी की घटना को रोका जा सके।
ये भी पढ़ें- Himachal: नीराम शांडिल्य ने वैशाखी नलवाड़ मेला शुभारंभ, कहा- मेले एवं त्यौहार हमारी प्राचीन संस्कृति की धरोहर