होम / Shimla News: जाखू मंदिर में 30वें महा भंडारे के दिन उमड़ी भक्तों की भारी भीड़, जिसमें परोसे गए 16 अलग-अलग प्रकार के व्यंजनों

Shimla News: जाखू मंदिर में 30वें महा भंडारे के दिन उमड़ी भक्तों की भारी भीड़, जिसमें परोसे गए 16 अलग-अलग प्रकार के व्यंजनों

• LAST UPDATED : May 15, 2023

India News(इंडिया न्यूज़), Shimla News: शिमला के मशहूर जाखू मंदिर में का आयोजन किया गया। जहां प्रदेश के बहुत सारे भक्तों की भीड़ जामा हुई। वहीं भगवान हनुमान के दर्शन करने के लिए सुबह से ही मंदिर में भक्तों का आना- जाना लग गया था।

भक्तों को 16 अलग-अलग प्रकार के व्यंजनों को परोसा

जाखू मंदिर में हुए महा भंडारा में करीब 16 अलग-अलग प्रकार के व्यंजनों का स्टाल लगाए गए था। बता दें इन 16 अलग-अलग व्यंजनों में राम लड्डू, वड़ा- सांभर, चाय-पकौड़ा, पापड़ी-चाट, गोलगप्पे, जलजीरा, दूध जलेबी, नूडल, आइसक्रीम, कैंडी और मालपुडे़ भक्तों को परोसे गए थे।

दर्शन के लिए उमड़ी भक्तों की भारी भीड़

आपको बता दें कि सुबह 6 बजे राधा कृष्ण मंदिर गंज से मंदिर तक प्रभात फेरी निकली। इसमें भी ज्यादा संख्या में भक्तों ने हिस्सा लिया। इस महा भंडारें के मौके पर भक्तों की भीरी भीड़ भगवान हनुमान के ऐतिहासिक मंदिर में भी लगा रहा। वहीं प्रदेश के साथ अलग-अलग राज्यों से शिमला पहुंचे पर्यटकों ने भी भगवान हनुमान के दर्शन किए। फिर दर्शन के बाद उन्होंने अलग-अलग व्यंजनों का आनंद लिया।

ये भी पढ़ें-Heat Stroke Treatment: अपने अपको बचाए गर्मियों में हीट स्ट्रोक से, इससे बचने के लिए खाएं ये 5 फूड्स

SHARE
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox