India News (इंडिया न्यूज़), Shimla News, Himachal: टिक्कर में किशोर के साथ हुई मारपीट का वीडियो बनाने के बाद सोशल मीडिया पर साझा करने वाले अरविंद नेगी और संदीप देष्टा की गिरफ्तारी के बाद ग्रामीण भड़क गए हैं। रविवार शाम करीब चार बजे को दर्जनों लोगों ने पुलिस थाना रोहड़ू पहुंच कर गिरफ्तारी को लेकर रोष जताया। ग्रामीणों ने कहा कि वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करने वालों की मंशा अपराध को बढ़ावा देना नहीं था।
पुलिस यदि ऐसे लोगों को गिरफ्तार करेगी तो भविष्य में कोई पुलिस का सहयोग नहीं करेगा। डीएसपी रविंद्र सिंह नेगी ने लोगों को समझाने-बुझाने का प्रयास किया। इसके बावजूद लोग बार-बार गिरफ्तार दोनों आरोपियों को जेल से रिहा करने की मांग पर अड़े रहे। ग्रामीणों ने कहा पुलिस ने इस घटना को अंजाम देने वाले जिन चार आरोपियों को गिरफ्तार किया उससे क्षेत्र के लोग संतुष्ष्ट हैं। लेकिन दो लोगों की गिरफ्तारी ग्रामीणों को न्यायसंगत नहीं लग रही है।
ये भी पढ़े- हब एंड स्पोक मॉडल अब होगा 14 स्कूलों में शुरू, व्यावसायिक विषय की पढ़ाई हुई आसान