Shimla News
India News (इंडिया न्यूज़), Shimla News, Himachal: हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले ( Shimla News) की जुब्बल तहसील के मंढोल गांव में बिहार मूल के एक युवक ने महिला की गमछे (परने) से घला घोंटकर निर्मम हत्या कर दी। आरोपी को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है। पुलिस ने महिला का शव कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी। महिला की पहचान कमला (65) पत्नी ज्ञान सिंह निवासी गांव मंढोल के तौर पर हुई है। जानकारी के अनुसार मंढोल गांव में एक बागवान के घर पर काम करने वाला राहुल तिवारी (22) निवासी बिहार मंगलवार दोपहर बाद करीब एक बजे चोरी के इरादे से किसी के घर में घुसा। उसने घर से 69 हजार रुपये और कुछ अन्य सामान चोरी किया। इस दौरान महिला ने युवक को चोरी करते देख लिया।
इसी बीच आरोपी युवक ने अपने कंधे से गमछा (परना) उतारकर महिला की गला घोंटकर हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी बस में बैठकर फरार हो गया। इस घटना का परिवार के लोगों को पता चला तो उन्होंने करीब तीन किलोमीटर की दूरी पर कायना गांव के पास बस को रुकवाकर आरोपी युवक को पकड़ लिया। ग्रामीणाें ने इसकी सूचना पुलिस को दी। युवक को पुलिस के हवाले कर दिया गया है। प्राथमिक जांच के दौरान युवक के कब्जे से चोरी किए गए पैसे और अन्य सामान बरामद हुआ है। सूचना के बाद डीएसपी रोहडू रविंद्र नेगी मौके पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि हत्या में संलिप्त युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है। महिला का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है।
यह भी पढ़े-
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal Politics: सुप्रीम कोर्ट ने मेयर चुनाव से पहले हिमाचल सरकार…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal Crime: हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले से एक दिल…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal News: हिमाचल प्रदेश में यात्रा करने वालों के लिए…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal News: हिमाचल प्रदेश ने जल गुणवत्ता के मामले में…
India News HP (इंडिया न्यूज़),Himachal Health News: जब भी बारिश का मौसम शुरु होता हैं,…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal Disaster: हिमाचल प्रदेश के शिमला में भूस्खलन की घटनाएं…