होम / Shimla News: हिमाचल की न्यायाधीश के अपार्टमेंट से हुई लाखों के गहनों की चोरी, आरोपी गिरफ्तार, मामले की जांच जारी

Shimla News: हिमाचल की न्यायाधीश के अपार्टमेंट से हुई लाखों के गहनों की चोरी, आरोपी गिरफ्तार, मामले की जांच जारी

• LAST UPDATED : August 26, 2023

India News (इंडिया न्यूज़), Kinnaur Apple, Himachal:  हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय की न्यायाधीश के घर से लाखों के गहने चोरी हो गए। न्यायाधीश ज्योत्सना रिवाल दुआ के घर से सोने का एक कड़ा, सोने की 4 चेन, 4 जोड़ी सोने की चूड़ियां, 2 लॉकेट, एक जोड़ी बालियां, 5 टॉप्स, सोने की चार अंगूठियां और 3,000 यूएस डालर चोरी हुए हैं। सूचना के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। इनकी कीमत लाखों में बताई जा रही है।

फकीर चंद को किया गिरफ्तार 

पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सिरमौर जिले के फकीर चंद निवासी शिलाई को गिरफ्तार किया है। यह वारदात छोटा शिमला थाना क्षेत्र के पेट्रोल पंप के नजदीक हाईवे पर न्यायाधीश के अपार्टमेंट में हुई। शिकायत के मुताबिक शिकायतकर्ता कुछ दिन पहले हैदराबाद और दिल्ली गई थीं। उन्होंने अपने आभूषण लकड़ी की बड़ी अलमारी के ऊपर गुप्त स्थान पर प्लास्टिक के दो पैकेट में रखे थे।

 बेटे ने दिए थे डॉलर 

इस दौरान घर पर एक नौकरानी और चपरासी था। शिकायतकर्ता ने 23 अगस्त शाम आठ बजे आभूषण और विदेशी मुद्रा को जांचा तो वह वहां नहीं मिली। घर में रखे तीन हजार डॉलर भी गायब थे। जो इनके बेटे ने इन्हें दिए थे। बेटा विदेश में रहता है। शिकायतकर्ता ने इसकी सूचना अपने एक परिचित और पीएसओ को दी। इसके बाद पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई गई।

चपरासी ने की चोरी मंजूर 

दावा किया जा रहा है कि इससे पहले पीएसओ ने शक के आधार गहनता से चपरासी से पूछताछ की तो उसने चोरी की बात कबूली। बताया जा रहा है कि आरोपी ने पीएसओ को बताया कि चोरी किए गहने उसने बेच दिए हैं और डाॅलर को मालरोड पर बेचकर भारतीय करंसी ले ली है। उधर, पुलिस ने शुक्रवार को आरोपी को अदालत में पेश किया, जहां से उसे पुलिस रिमांड पर भेजा गया है।

2019 से न्यायाधीश के पास कर रहा का काम

प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी 2019 से न्यायाधीश के घर में चपरासी का काम करता है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर जेवरों को बरामद करने में जुटी है।

ये भी पढ़े- 

SHARE
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox