India News (इंडिया न्यूज़), Himachal Pradesh Shimla News: हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले से बड़े हादसे की खबर सामने आई है। शिमला जिले के रोहड़ू उपमंडल के अंतर्गत गुजांदली-देवरीघाट लिंक रोड पर चरोट कैंची में बोलेरो के दुर्घटनाग्रस्त होने से दो दादा-पोते की मौत हो गई।
हादसे में छह लोग गंभीर रूप से घायल हैं। हादसा उस वक्त हुआ जब सभी लोग दर्शन के लिए नारायण मंदिर जा रहे थे। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया और परिजनों को सौंप दिया।
इस हादसे में बहादुर सिंह पुत्र बोखला निवासी गांव गुजांदली, तहसील टिक्कर जिला शिमला और उनके पोते अक्षत (10) पुत्र कांशी राम निवासी गांव गुजांदली की मौके पर ही मौत हो गई। घायलों में पूनम पत्नी कांशी राम निवासी गांव गुजांदली तहसील टिक्कर, सत्या देवी पत्नी मंगत राम निवासी गांव बराल तहसील टिक्कर, सीमा निवासी गांव टिक्कर, सीमा पुत्री वीर नेपाली, मीना पत्नी रामू निवासी गांव टिक्कर और अमर पुत्र तुलाराम शामिल हैं। सूचना मिलने के बाद पुलिस और ग्रामीणों की मदद से शवों को खाई से बाहर निकाला गया।
Also Read: Health Tips: महिलाओं को करनी चाहिए ये 5 Strength training एक्सरसाइज,…
बता दें कि, घायलों का रोहड़ू अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस थाना रोहड़ू से मिली जानकारी के अनुसार सभी लोग बोलेरो में सवार होकर गुजाडंली-देवरीघाट संपर्क मार्ग से नारायण मंदिर के दर्शन करने जा रहे थे। इसी दौरान चारोट कैंची के पास चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया. इससे गाड़ी सड़क से करीब 50 मीटर नीचे जा गिरी।
मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी रोहड़ू रवींद्र कुमार नेगी ने बताया कि रविवार को बोलेरो के दुर्घटनाग्रस्त होने से दो लोगों की मौत हो गई है। पुलिस दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही है।
Also Read: PM Modi in Rajasthan: PM मोदी की तरफ से राजस्थान को…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal Politics: सुप्रीम कोर्ट ने मेयर चुनाव से पहले हिमाचल सरकार…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal Crime: हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले से एक दिल…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal News: हिमाचल प्रदेश में यात्रा करने वालों के लिए…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal News: हिमाचल प्रदेश ने जल गुणवत्ता के मामले में…
India News HP (इंडिया न्यूज़),Himachal Health News: जब भी बारिश का मौसम शुरु होता हैं,…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal Disaster: हिमाचल प्रदेश के शिमला में भूस्खलन की घटनाएं…