India News(इंडिया न्यूज़), Shimla News: राजधानी शिमला के बालुगंज बाजार की मुख्य सड़क धंस गई है। वहीं ट्रैफिक पुलिस गुमटी के पास सड़क के बीच में एक बड़ा गड्ढा बनने व दरारें आने के वजह से वहां वाहनों की आवाजाही बंद हो गई है। जिसके चलते हर तरह के वाहनों की आवाजाही को बालुगंज चौक के लिए रोक दिया गया है। इस वजह से लोंगो को दूसरी सड़क का इस्तेमाल करना पड़ रहा है।
बता दें प्रशासन ने सभी लोंगो से यातायात व्यवस्था को सुचारु रूप से चलाने के लिए शिमला यातायात पुलिस का सहयोग करने की अपील की है। जहां साथ में उन्हें बेवजह ओवरटेक करने से बचने को भी बोला है। हालांकि, सुबह निजी पानी का टैंकर भी घोड़ा चौकी के पास खराब हो गया। जिसके चलते यातायात में काफी प्रभावित रहा। क्योंकि जब तक पानी का टैंकर को हताया नहीं गया, तब तक वाहनों की आवाजाही वन-वे रही। जिस चलते लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
ये भी पढ़ें- Kangra Flight: अब कांगड़ा जाना होगा और भी आसान, स्पाइस जेट ने शुरू की एक और उड़ान