India News (इंडिया न्यूज़), Shimla News, Himachal: हिमाचल प्रदेश की कालका शिमला रेल मार्ग पर 85 दिन बाद अब ट्रेन शिमला पहुंचेगी। दोपहर 12:10 बजे कालका से चलने वाली ट्रेन नंबर 04516 को शिमला स्टेशन की ओर बढ़ाया गया। देर रात 1:00 बजे समरहिल स्टेशन से इंजन ट्रायल के लिए जतोग भेजा गया। अब जतोग से वापसी में 2:00 बजे इंजन समरहिल स्टेशन पहुंचा गया।
नंगल डैम, कालका, अंबाला, सराहनपुर, दिल्ली, जालंधर तथा शिमला के पुल अभियंता रेल पथ और 200 कर्मचारी देर रात तक निर्माण कार्य की सेवाएं देते रहे। सोमवार रात 11:55 बजे ट्रैक को फिट किया गया।