होम / Shimla: शिमला पुलिस ने ड्रग तस्करी रैकेट को तोड़ा, दो आरोपी गिरफ्तार

Shimla: शिमला पुलिस ने ड्रग तस्करी रैकेट को तोड़ा, दो आरोपी गिरफ्तार

• LAST UPDATED : July 28, 2024

India News HP (इंडिया न्यूज), Shimla:  सूत्रों के हिसाब से, शिमला पुलिस ने चिट्टा माफिया पर कार्रवाई करते हुए ड्रग तस्करी का रैकेट को तोड़ा है। तो वहीं डीएसपी सिद्धार्थ शर्मा के नेतृत्व में पुलिस ने चिट्टा तस्करी के मामले में दो आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस चिट्टा तस्करों के बैक वर्ड लिंकेज के आधार पर कार्रवाई करते हुए इन आरोपियों को गिरफ्तार किया।

शिमला पुलिस ने तोड़ा चिट्टा तस्करी का रैकेट, दो आरोपी गिरफ्तार - Divya  Himachal

12 ग्राम चिट्टे के साथ पकड़ा

वहीं दोनों आरोपियों की पहचान 28 वर्षीय रक्षित चौहान और 34 वर्षीय बिक्रम के तौर पर हुई है। रिपोर्ट के मुताबिक इस मामले में पुलिस अब तक 10 तस्करों को गिरफ्तार किया है। तो कहा जा रहा है कि ज्यादातर तस्कर छैला-कोटखाई इलाके के रहने वाले हैं। ठियोग के डीएसपी ने कहा कि दोनों आरोपियों को रिमांड में लेने के लिए पहले कोर्ट में पेश किया जाएगा।

ग़ौरतलब है कि, बीते 14 फरवरी को पुलिस की टीम ने कोटखाई के एक परीक्षित युवक को ठियोग बाईपास के पास 12 ग्राम चिट्टे के साथ पकड़ा था। जिसके फौरन बाद आरोपी को पुलिस रिमांड में लिया गया था। इसके बाद पुलिस ने इस मामले में तस्करी कर रहे छह आरोपियों की पहचान कर उनकी गतिविधियों पर जासूसी की। फिर चिट्टे तस्करी में इनकी मिली भगत का खुलासा होते ही पुलिस ने बीते छह अप्रैल को इन्हें गिरफ्तार किया था।

ये भी पढ़ें: सूखे नारियल खाने के है कई फायदे, जानकर हो जाओगे हैरान

SHARE
ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox