India News(इंडिया न्यूज़), Shimla Tourism: गर्मियों का मौसम हो और शिमला ना घूमने की बात हो, ऐसा कैसे हो सकता हैं। बता दें, इन दिनों पहाड़ों की रानी शिमला में घूमने के लिए पर्यटक बड़ी संख्या में वहा पहुच रहें है। जहां इन चार दिनों में ही करीब 73 हजार गाड़ियों की एंट्री शिमला में हुई है। जिस कारण अब पर्यटन कारोबारी में भी काफी उत्साह देखने को मिल रहा हैं।
बता दें, समर वेकेशन के कारण जून महीने में पर्यटकों की आमद में भारी इजाफा हुआ है। जिस चलते अभी से ही 20 जून तक शिमला के साथ अन्य प्रमुख पर्यटन स्थल को एडवांस बुक कर लिया गया हैं। वहीं इस बार शिमला इंटरनेशनल समर फेस्टिवल के दौरान पर्यटकों की भारी भीड़ उमड़ी। हालांकि इस वीकेंड पर्यटकों ने बड़ी संख्या में पहाड़ों का रुख किया।
वहीं समर वेकेशन के कारण इन दिनों शिमला में होटलों की एडवांस बुकिंग हो रही है। हालांकि शिमला में इस वीकेंड भी 90 फ़ीसदी से ज्यादा होटल बुक रहे। क्योंकि इस वीकेंड पर्यटकों की शिमला में भारी भीड़ लगी। जिस चलते वहा कि साइट सीइंग तक के लिए टैक्सी तक कम पड़ गई थी।
ये भी पढ़ें- Irregular Periods: क्या आपको भी समय से नहीं आते पीरियड्स? तो अपनाएं ये उपाय