होम / Shimla: कालका-शिमला ट्रेन में शामिल किए जाएंगे विस्टाडोम कोच, पहाड़ों की खूबसूरती को निहार सकेंगे यात्री

Shimla: कालका-शिमला ट्रेन में शामिल किए जाएंगे विस्टाडोम कोच, पहाड़ों की खूबसूरती को निहार सकेंगे यात्री

• LAST UPDATED : April 21, 2023

India news (इंडिया न्यूज़), Shimla, हिमाचल प्रदेश: कालका-शिमला टॉय ट्रेन में सफर यात्रियों के लिए और सुहाना होने वाला है। जल्‍द ही हिमाचल आने यात्री ट्रेन में बैठेकर पहाड़ों की खूबसूरती को निहार सकेंगे। इस ट्रेक पर चलने वाली ट्रेन में विस्टाडोम कोच जोड़ा जाएगाष जिसके बाद इस ट्रेक पर सफर करना सुहाना होगा। इसके लिए चार कोच कपूरथला की रेल कोच फैक्‍टरी में तैयार किए जा चुके हैं। इन्‍हें जल्द ही कालका भेज दिया जाएगा। फिर इन कोच का ट्रायल किया जाएगा। इसके बाद ये कोच कालका-शिमला ट्रैक पर चलने वाली ट्रेन का हिस्सा बन जाएंगे।

  • कालका-शिमला ट्रेन में जुड़ेंगे विस्टाडोम कोच
  • खूबसूरत होगा सफर करना
  • कपूरथला में चार कोच बनकर तैयार

किया जा चुका है विस्टाडोम कोच का ट्रायल

आपको बता दें कि पिछले साल दिसंबर में भी दो विस्‍टाडोम कोच का कालका-शिमला सेक्‍शन पर ट्रायल किया गया था। तब इन कोच में सीटें नहीं लगी हुई थीं और इन्हें खाली दौड़ाया गया था। कपूरथला में बनने वाले कोचों में सभी सुविधाएं उपलब्ध होंगी। इन्‍हें कपूरथला से कालका भेजा जाएगा और फिर आरडीएसओ इन कोचों का ट्रायल करेगा। अगर ट्रायल सफल हो जाएगा तो इन नए कोच का संचालन कर दिया जाएगा।

देखने में खूबसूरत है विस्टोडोम कोच

विस्टोडोम कोच में लाल रंग और बड़े-बड़े शीशे की खिड़कियां लगी हुई हैं, जिससे यह देखने में बहुत ही खूबसूरत है। इसमें बहुत सारी सुविधाएं भी उपलब्ध हैं। इन कोचों में स्टील रेलिंग के साथ सभी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हैं। कांच के शीशे और छत होने के कारण अंदर बैठे यात्री बाहर की खूबसूरती को निहार सकेंगे। इन कोच में 180 डिग्री घूमने वाली कुर्सियां लगाई गई हैं ताकि यात्री सीटों को चारों तरफ घुमाकर पहाड़ी दृश्यों को देख सकें। कोच में ऑटोमेटिक डोर और सीसीटीवी की व्यवस्था भी रहेगी। कोच में फायर अलार्म और एयर ब्रेक भी लगे हुए हैं।

इसे भी पढ़े- Watermelon: फ्रिज में न रखें तरबूज, जानिए इसके नुकसान

SHARE
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox