India news (इंडिया न्यूज़), Sirmaur news, नाहन: हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में जिला मुख्यालय नाहन में प्रसिद्ध मंदिर माता कालीस्थान है। रियासत काल से इस मंदिर में पूजा-अर्चना करने की परंपरा चली आ रही है। इस मंदिर में नाथ बाबा पूजा-अर्चना करते हैं। नाथ बाबा में से एक राजगुरु बनाए जाते हैं जोकि मंदिर की सारी व्यवस्थाएं देखते हैं। कोविड काल में राजगुरु महंत योगी कृष्ण नाथ जी की समाधि के बाद से यहां यह पद खाली था और यहां की व्यवस्था को योगी किशोरी नाथ देख रहे थे।
आज नाहन मंदिर परिसर में एक बड़े धार्मिक समारोह का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता अलवर से सांसद एवं श्री सिद्ध बाबा मस्त नाथ पीठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबा बालकनाथ ने की। उन्होंने यहां ब्रह्मलीन राजगुरु महंत योगी कृष्ण नाथ की मूर्ति का अनावरण भी किया और साथ ही नए राजगुरु की शंखा ढाल कार्यक्रम सहित उन्हें गद्दी पर बिठाने का कार्य भी किया। इस अवसर पर नाहन के शाही परिवार सदस्य अजय बहादुर सिंह, विधायक नाहन अजय सोलंकी व भाजपा अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल भी मौजूद रहे।
बाबा बालकनाथ ने बताया कि आज नाथ परम्परा के अनुसार नाहन में योगी किशोरी नाथ को गददी पर बिठाया गया है और इसके साथ ही महंत राजगुरु योगी कृष्ण नाथ की मूर्तिका अनावरण भी किया गया है। नाथ लोग एक परम्परागत तरीके से सिरमौर में इस मंदिर को देखते हैं और आज उसी के तहत यह आयोजन किया गया है। शाही परिवार के अजय बहादुर सिंह ने बताया कि रियासत काल से नाहन में यह परम्परा चली आ रही है जो कि आज भी कायम है और क्षेत्र में नाथ बाबा का हमेशा से आशीर्वाद रहा है।
भाजपा अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक डॉ राजीव बिंदल ने बाबा बालकनाथ जी के नाहन आगमन पर उनका स्वागत किया। उन्होंने कहा कि यह बहुत बड़ा दिन है जब संत लोग नाहन पहुंचे हैं। उल्लेखनीय है कि नाहन मंदिर कालीस्थान में आज 12वें राजगुरु मिले हैं और वर्षों से चली आ रही परम्परा आज भी कायम है।
इसे भी पढ़े- Cabinet meeting: केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में खाद पर सब्सिडी का…