India news (इंडिया न्यूज़): Sirmaur news, सिरमौर: हिमाचल प्रदेश सरकार किसानों और बागवानों की आमदनी बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है। प्रदेश में आमदनी को बढ़ाने के लिए कई तरह की योजनाएं चलाई जा रही हैं। वहीं, प्रदेश में किसानों और बागवानों की आमदनी को बढ़ाने और उनके खेतो के उचित प्रयोग के लिए महक योजना को शुरू किया गया है। इसके तहत किसानो व बागवानों को औषधीय एवं सुगंधित पौधों व फूलों की खेती से जोड़ा जा रहा है।
इस योजना में किसान अपने खेतों में औषधीय व सुंगधित पौधे व फूल लगा सकते है इसके इलावा भी वो अपने बगीचों ये खेतों में अन्य फसलों के साथ भी इनकी खेती कर सकते हैं। इस योजना में कटी प्रकार की खेती की जा रही है जैसे रोजमेरी फूल ,लैमन ग्रास इत्यादि पर पच्चास फीसदी तक उपदान भी प्रदान किया जाता है।
बागवानी विभाग इसकी खेती के लिए धौलाकुआं पुष्प केंद्र के सहयोग से किसानो को प्रशिक्षण भी देता है और इसके इलावा उन्हें एक्सपोजर विजिट पर भी भेजा जाता है। उप निदेशक बागवानी डॉ सतीश कुमार शर्मा ने बताया कि योजना के तहत अभी तक 125 किसानो व बागवानों को प्रशिक्षण भी दिया जा चूका है और किसान इस खेती में रूचि लेने लगे हैं।
उप निदेशक उद्यान विभाग डॉ सतीश कुमार शर्मा ने बताया कि यह योजना किसानों की आमदनी को बढ़ाने के उद्देश्य से शुरू की गयी है। इसमें पच्चास फीसदी उपदान का भी प्रावधान किया गया है। इसके लिए पुष्प विशेषज्ञ प्रशिक्षण भी देते हैं और अभी तक 125 किसान बागवान प्रशिक्षण ले चुके हैं। औषधीय एवं सुगंधित पौधों की मांग भी बहुत रहती है और किसान इससे लाभ उठा सकते हैं।
इसे भी पढ़े- Shimla News: कौन सी कंपनी का लेंगे मुख्यमंत्री सुक्खू नया हेलीकॉप्टर?…