India News (इंडिया न्यूज़), Sirmour News, Himachal: हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले की श्रीरेणुकाजी विधानसभा क्षेत्र की गनोग पंचायत के बड़ग गांव में आग लगने से दो दुकानों में रखा सारा सामान जल गया। हादसा मंगलवार देर रात हुआ। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार बड़ग निवासी दुकानदार इंदर सिंह चौहान की करियाने की दो दुकानों में मंगलवार रात्र को करीब 11:00 बजे अचानक आग लग गई। देखते ही देखते दुकान में रखा सारा सामान आग की चपेट में आकर नष्ट हो गया। पड़ोसी व ग्रामीणों की सहायता से कड़ी मशक्कत के बाद दो घंटे में आग पर काबू पाया जा सका।
आग इतनी भयानक थी की लपटें घर की ऊपरी मंजिल तक जा पहुंच गई। ऐसे में घर में रखा दुकान का सामान भी नष्ट हो गया। इंदर सिंह को करीब 20 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। दोनों दुकानें करियाना, जूते हार्डवेयर व कॉस्मेटिक के सामान से भरी हुई थीं। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी संगड़ाह बृज लाल मेहता व एएसआई कंवर सिंह अपनी टीम सहित घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने आग लगने की कारणों की जांच करने के साथ ही मामला दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है। तहसीलदार संगडाह प्रोमिला धीमान ने बताया कि प्रभावित दुकानदार को 10 हजार रुपए की फौरी राहत प्रदान कर दी गई है। नुकसान का आकलन करने के लिए नयाब तहसीलदार को मौके पर भेजा गया था।
यह भी पढ़े- Priyanka Gandhi: दस सितंबर से पहले प्रियंका गांधी करेगी आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौैरा
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal Politics: सुप्रीम कोर्ट ने मेयर चुनाव से पहले हिमाचल सरकार…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal Crime: हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले से एक दिल…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal News: हिमाचल प्रदेश में यात्रा करने वालों के लिए…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal News: हिमाचल प्रदेश ने जल गुणवत्ता के मामले में…
India News HP (इंडिया न्यूज़),Himachal Health News: जब भी बारिश का मौसम शुरु होता हैं,…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal Disaster: हिमाचल प्रदेश के शिमला में भूस्खलन की घटनाएं…