India news (इंडिया न्यूज़), Paper leak case, हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश में पेपर लीक मामले (Paper leak case) को लेकर कई दिनों से जांच जारी है। पोस्ट कोड 939 जेओए आईटी भर्ती पेपर लीक मामले (Paper leak case) में मुख्य आरोपी उमा आजाद को गिरफ्तार किया जा चुका है। वहीं, अब एसआईटी ने उनके पड़ोस में रहने वाले भाई-बहन को भी गिरफ्तार किया है। इन दोनों ने ये परीक्षा पास की है। उमा आजाद ने इन दोनों को पैसे लेकर प्रश्न पत्र उपलब्ध कराए थे। इन दोनों को आज यानी शनिवार को कोर्ट में पेश की तैयारी है।
पोस्ट कोड 939 जेओए आईटी पेपर लीक मामले (Paper leak case) अब तक आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इनमें दो चपरासियों, चपरासी के बेटे और भतीजे तथा उमा आजाद की भांजी और दलाल की पत्नी शामिल है। इसमें से चपरासी का बेटा और भतीजे जमानत पर रिहा हो गए हैं। इनमें से दो को न्यायिक हिरासत में जबकि चार को पुलि हिरासत में रखा गया है।
पेपर लीक मामले (Paper leak case) में भंग हो चुके हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग के पूर्व सचिव और आरोपी एचएएस अधिकारी डॉ. जितेंद्र कंवर की जमानत को लेकर आज को सुनवाई होनी है। एसआईटी ने अभी तक उन्हें पोस्ट कोड 965 जेओए आईटी पेपर लीक मामले में ही आरोपी बनाया है। डॉ. कंवर को अभी तक न्यायिक हिरासत में रखा गया है। दलाल सोहन सिंह की जमानत पर शुक्रवार को सुनवाई होनी थी जो अब चार मई को होगी।
इसे भी पढ़े- Multiple husband culture: हिमाचल के इस गावं में एक महिला के होते हैं कई पति, जानिए क्या है प्रथा?