लोकिन्दर बेक्टा, शिमला :
Snow : हिमाचल प्रदेश में मौसम ने एक बार फिर करवट बदली है। राज्य में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से ऊंचाई वाले इलाकों में जहां भारी बर्फबारी हो रही है, वहीं निचले व कम ऊंचाई वाले इलाकों में झमाझम बारिश हो रही है।
प्रदेश में लाहौल-स्पीति, किन्नौर, शिमला, कुल्लू, मंडी, कांगड़ा, चम्बा, सिरमौर जिलों में ऊंचाई वाले स्थानों पर सुबह से ही बर्फबारी का दौर चला हुआ है। इससे राज्यभर में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।
बर्फबारी और बारिश के प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। राजधानी शिमला और आस-पास के इलाकों में सुबह से ही बर्फबारी हो रही है।
ऊपरी शिमला के प्रमुख पर्यटन स्थलों कुफरी, फागू, नारकंडा, खड़ापत्थर, खिड़की के अलावा पर्यटन नगरी मनाली, डलहौजी और अन्य सभी ऊंचे स्थानों पर हिमपात हो रहा है।
बर्फबारी के कारण राजधानी में यातायात बाधित हुआ है। वहीं, ऊपरी शिमला के लिए भी सड़क मार्ग अवरुद्ध हुए हैं। बर्फबारी से राज्य में 3 एनएच समेत 460 सड़कें बंद हो गई हैं।
इस कारण लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं रास्तों में फंसे पर्यटकों को भी दिक्कतें उठानी पड़ रही हैं। बर्फबारी के कारण बिजली के 642 ट्रांसफार्मर भी ठप्प पड़ गए हैं और इन्हें ठीक करने का कार्य चला हुआ है।
प्रदेश में फरवरी में यह पहला हिमपात है। इससे पहले जनवरी में भी राज्य में जमकर मेघ बरसे थे और अच्छी बर्फबारी के अलावा बारिश भी खूब हुई है। अब फरवरी शुरू होते ही फिर से हिमपात और बारिश का दौर चल पड़ा है।
कृषि और बागवानी के लिए बर्फबारी और बारिश अच्छी मानी जा रही है। खासकर सेब की फसल के लिए बर्फबारी को वरदान माना जा रहा है। बर्फबारी के कारण राजधानी शिमला में सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ है।
बर्फबारी के कारण संजौली-लक्कड़ बाजार सड़क तथा जिले के ऊपरी क्षेत्रों कुफरी, नारकंडा, खिड़की और खड़ापत्थर में सड़कें बंद हैं। शिमला पुलिस ने पर्यटकों और स्थानीय लोगों से बर्फबारी वाले क्षेत्रों में सड़क बहाल होने तक यात्रा न करने का आग्रह किया है।
बारिश-बर्फबारी के कारण पूरे प्रदेश में शीतलहर बढ़ गई है। खासकर बर्फबारी वाले पर्वतीय क्षेत्रों में लोगों को कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ रहा है।
उधर, मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पाल ने कहा कि पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से राज्य में बारिश-बर्फबारी हो रही है। उन्होंने कहा कि शुक्रवार को भी राज्य के मैदानी इलाकों में बारिश की संभावना है।
वहीं, ऊपरी इलाकों में बर्फबारी होगी। उन्होंने कहा कि शनिवार को प्रदेश में मौसम साफ रहेगा। 6-7 फरवरी को मैदानी इलाकों में मौसम साफ रहेगा, जबकि मध्यवर्ती और उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना है।
बर्फबारी से 3 एनएच समेत 460 मार्ग अवरुद्ध (Snow)
प्रदेश में हो रही बारिश व बर्फबारी के कारण 3 एनएच समेत 460 सड़कें बंद हो गई हैं। राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की रिपोर्ट के मुताबिक बर्फबारी से एनएच-5, एनएच-505, एनएच-03 व स्टेट हाइवे-10 समेत 460 मार्ग बाधित हैं।
अवरुद्ध सड़कों में शिमला जिले में सबसे ज्यादा 149, लाहौल-स्पीति में 138, चम्बा जिले में 53, कांगड़ा में 21, कुल्लू में 44, मंडी में 45, सिरमौर में 9 और सोलन जिले में 1 सड़क बाधित है।
बर्फबारी से बिजली के 642 ट्रांसफार्मर भी ठप्प पड़ गए हैं। इससे राज्य के ग्रामीण इलाकों में लोगों को अंधेरे में रहना पड़ रहा है। सबसे ज्यादा ट्रांसफार्मर सिरमौर जिले में 394 बंद हैं।
शिमला जिले में 106, मंडी में 80, कुल्लू में 53 और किन्नौर में 9 ट्रांसफार्मर बंद हैं। लाहौल-स्पीति में 27 और चम्बा जिले में 11 पेयजल स्कीमें भी प्रभावित हुई हैं।
बर्फबारी और बारिश से अधिकतम तापमान में भारी कमी (Snow)
प्रदेश में मौसम के बिगड़ने से तापमान में भारी कमी आई है। प्रदेश में अधिकतम तापमान में भारी गिरावट आई है। अधिकतम तापमान में तो 9 डिग्री तक की गिरावट आई है।
गुरुवार को लाहौल-स्पीति के केलांग में न्यूनतम तापमान -4.8 डिग्री सेल्सियस रहा। किन्नौर के कल्पा में यह -2 डिग्री रहा। शिमला में यह 0.4 डिग्री सेल्सियस, सुंदरनगर में 6.5, भुंतर में 5.2, धर्मशाला में 5.4, ऊना में 7.4, नाहन में 8.1, पालमपुर में 5, सोलन में 3.7, मनाली में 0.2, कांगड़ा में 8.6, मंडी में 8.4, बिलासपुर में 5, हमीरपुर में 6.8, चम्बा में 7.3, डलहौजी में -1.3 और कुफरी में -2 डिग्री सेल्सियस रहा।
अधिकतम तापमान की बात करें तो केलांग में यह -1.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। किन्नौर के कल्पा में अधिकतम तापमान 0 डिग्री सेल्सियस रहा।
शिमला में यह 2.5 डिग्री सेल्सियस, सुंदरनगर में 8.8, भुंतर में 6, मनाली में 3, धर्मशाला में 7, ऊना में 13.2, सोलन में 7, कांगड़ा में 9, बिलासपुर में 10.5, हमीरपुर में 8.5, चम्बा में 7.6, डलहौजी में 0.1 और कुफरी में 1 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। Snow
Read More : Education Minister Press Conference मंडी में विश्वविद्यालय खोलने की अधिसूचना जल्द होगी जारी
Connect with us : Twitter | Facebook | Youtube