होम / Snow Storm in Arunachal Pradesh बैजनाथ का जवान राकेश कपूर शहीद

Snow Storm in Arunachal Pradesh बैजनाथ का जवान राकेश कपूर शहीद

• LAST UPDATED : February 9, 2022

Snow Storm in Arunachal Pradesh बैजनाथ का जवान राकेश कपूर शहीद

  • विधायक मुलखराज प्रेमी व एसडीएम सलीम आजम ने शहीद के घर महेशगढ़ जाकर जताया शोक
  • पार्थिव शरीर गुरुवार को पहुंचेगा पैतृक गांव

शैलेष भटनागर, कांगड़ा/पालमपुर :

Snow Storm in Arunachal Pradesh : अरुणाचल प्रदेश में गश्त के दौरान बर्फीले तूफान में लापता हुए 7 सैनिकों में से 1 जवान जिला कांगड़ा के बैजनाथ विधानसभा की पंंचायत कंदराल के लोअर महेशगढ़ का है।

26 वर्षीय राकेश कपूर 8 साल पहले 19 जैक राइफल सेना में भर्ती हुए थे। बताया जाता है कि जब से घरवालों को उसके शहीद होने की सूचना मिली है, तब से घर व समूचे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।

राकेश कपूर अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। राकेश कपूर 4 माह पूर्व ही अपने गांव आया था। वह अपने पीछे 6 माह का बेटा रिआंश व 22 वर्षीय पत्नी अंजलि देवी व माता-पिता को छोड़ गया है।

मृतक राकेश कपूर के पिता भी पूर्व में सैनिक रहे हैं। बताया जा रहा है कि शहीद राकेश कपूर का पार्थिव शरीर गुरुवार दोपहर तक पहुंचेगा।

एसडीएम सलीम आजम ने बताया कि पार्थिव शरीर को घटनास्थल से रेस्क्यू कर बेसमेंट अरुणाचल प्रदेश लाया गया है। गुरुवार को सेना के हेलीकाप्टर से यहां लाया जाएगा।

बैजनाथ के एक छोटे से गांव से संबंध रखने वाले राकेश कपूर की शहादत पर स्थानीय विधायक मुलखराज प्रेमी व एसडीएम बैजनाथ सलीम आजम, थाना प्रभारी ओमप्रकाश ठाकुर उनके निवास महेशगढ़ पहुंचे तथा परिजनों से मिलकर गहरा शोक व्यक्त किया है। Snow Storm in Arunachal Pradesh

Read More : Davis Cup 2022 Fan Lounge पहली बार डेविस कप फैन लाउंज तैयार

Read More : Avalanche in Arunachal Pradesh पैतृक गांव पहुंचेगी शहीद अंकेश भारद्वाज की पार्थिव देह

Connect with us : Twitter | Facebook | Youtube

SHARE
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox