इंडिया न्यूज़, हिमाचल प्रदेश (Himachal Weather): मौसम ने देश भर में करवट बदला है। हिमाचल प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के चलते मौसम बदल गया है। रोहतांग और पांगी घाटी सहित ऊंची चोटियों पर शनिवार को ताजा बर्फबारी हुई है। जनजातीय क्षेत्र पांगी का संपर्क बर्फबारी के कारण अन्य क्षेत्रों से टूट गया। राजधानी शिमला समेत प्रदेश के कई हिस्सों में शनिवार को बूंदाबांदी देखने को मिली। मौसम विभाग की तरफ से रविवार और सोमवार को प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई गई है। प्रदेश में 22 मार्च तक मौसम खराब रहने की बात कही गई है।
हिमाचल प्रदेश में बारिश-बर्फबारी होने से प्रदेश के तापमान गिरावट दर्ज की गई है। अटल टनल के साउथ पोर्टल सहित कई ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी होने से जिला प्रशासन ने सैलानियों को अनावश्यक यात्रा न करने की सलाह दी है। कुल्लू-किलाड़ मार्ग पर भी वाहनों की आवाजाही नहीं करने की सलाह दी गई है। शनिवार को रोहतांग दर्रा, मनाली पीक, हामटा पीक, पतालसू पीक, देऊ टिब्बा, हनुमान टिब्बा पर भी बर्फबारी हुई। प्रदेश के किसान और बागवान बारिश को फसलों के लिए सभी मान रहे हैं।
सिरमौर के हरिपुरधार इलाके के बड़ियाल्टा में बिजली गिरने से एक कच्चे मकान में आग लग गई। जिसकी चापेट में आने से एक मवेशी की मौत हो गई। खर में रखे कपड़े, बर्तन समेत कई सामान आग के दायरे में आ गए। कुछ इलाकों में ओलावृष्टि से फलदार पौधों को नुकसान हुआ है। वहीं जिन फसलों में दाने आ गए हैं उनके लिए बारिश को फायदेमंद बताया जा रहा है।
इसे भी पढ़े- Himachal pradesh: हिमाचल के धर्मशाला में 8.66 लाख की धोखाधड़ी, फर्जी FD से लिया पार्किंग का ठेंका