India News (इंडिया न्यूज़), Snowfall in Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर में भारी बर्फबारी हो रही है। जिससे यहां की सुंदरता में चार चांद लग गए है। जिसके चलते यहां पर पर्यटकों की भारी संख्या में भीड़ देखने को मिल रही है। वहीं यहां स्थानीय लोग भी खुश नजर आ रहे है। भारी संख्या में पर्यटक यहां पहुंच रहे है, जिससे दुकानदारों की भी अच्छी-खासी कमाई हो रही है।
बता दें कि गुलमर्ग और सोनमर्ग जैसे पहाड़ी रिसॉर्ट्स में बर्फबारी न होने से यहां पर कम संख्या में पर्यटक पहुंच रहे थे। ज्यादातर पहाड़ी रिसॉर्ट्स में बुकिंग भी नहीं हो रही थी। जिससे रिसॉर्ट्स मालिकों के चेहरे पर मायूसी छाई हुई थी।लेकिन अब भारी बर्फबारी से यहां पर रौनक लौट आई है। कश्मीर में भारी बर्फबारी से पर्यटन में उछाल आई है। जम्मू-कश्मीर के पर्यटन क्षेत्र में बर्फबारी ने जान फूंक दी है। दुकानदारों के चेहरे पर खुशी छाई हुई है। लंबे समय तक सूखे के बाद, हालिया बर्फबारी ने जम्मू-कश्मीर के पर्यटन क्षेत्र में जांन फूंक दी है।
Also Read: Gyanvapi Case: मुस्लिम कमेटी ने की जुमे के दिन बाजार बंद का एलान, मुसलमानों से की ये अपील
गुलमर्ग और सोनमर्ग जैसे पहाड़ी रिसॉर्ट्स में बर्फबारी न होने से बुकिंग रद्द हो रही थी। जिसके कारण पर्यटन क्षेत्र में मंदी का अनुभव हुआ। हालाँकि, बर्फबारी के होने से स्थानीय लोगों को आर्थिक राहत मिली है। और साथ ही लोगों को खुशी भी मिली है। जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी से पर्यटन क्षेत्र में बहार लौट आई है।