India news (इंडिया न्यूज़), Solan News, सोलन: हिमाचल प्रदेश में कालका-शिमला ट्रैक पर चलती ट्रेने में दरवाजे के पास एक युवक सेल्फी ले रहा था, जिसके दौरान युवक का पैर ट्रेन से फिसल गया और उसकी मौत हो गई। यह हादसा कुमारहट्टी-बड़ोग रेलवे स्टेशन के बीच शनिवार को सुबह करीब 05:55 बजे हुआ। युवक को घायल अवस्था में ट्रेन से ही सोलन रेलवे स्टेशन तक लाया गया, जहां से उसे एंबुलेंस से क्षेत्रीय अस्पताल में पहुंचाया गया। अस्पताल में इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक शनिवार को सुबह 04543 ट्रेन कालका से शिमला जा रही थी, तभी ट्रेन में 25 वर्षीय राकेश कुमार निवासी विरजुराम, च्चितौनी, विश्वकर्मा नगर, वाराणसी, उत्तर प्रदेश की मौत हो गई। राकेश कुमार भाई-भाभी के साथ शिमला घूमने जा रहे थे।
यात्रा के दौरान युवक सेल्फी लेने के लिए रेलवे बोगी के दरवाजे पर आ गया था। दरवाजे से अचानक उसका पैर फिसल गया। वह ट्रैक पर बने पुल से करीब 20-25 फुट नीचे गिर गया। युवक के गिरते ही ट्रेन की आपात ब्रेक लगा दी और युवक को ट्रेन में लाया गया। ट्रेन से युवक को सोलन रेलवे स्टेशन तक लाया गया, इसके बाद युवक को क्षेत्रीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान युवक की मौत हो गयी।
मृतक के भाई संजीव के बताया कि वह वाराणसी से शिमला घूमने के लिए जा रहे थे। इसी दौरान सेल्फी लेते समय उनका भाई राकेश ट्रेन से गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई। हादसे के बाद पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है। रेलवे पुलिस कंडागाट के एएसआई नंदलाल जस्टा ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को अपने कब्जे में ले लिया। कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के करवाया गया। इसके बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस इस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।
इसे भी पढ़े- HPU: एचपीयू ने बीएड की संयुक्त प्रवेश परीक्षा की तारीख में…