होम / Solan News: हिमाचल की फूल मंडी हुई बंद, अब ई-नेम पोर्टल के जरिये होगी प्याज की बिकरी

Solan News: हिमाचल की फूल मंडी हुई बंद, अब ई-नेम पोर्टल के जरिये होगी प्याज की बिकरी

• LAST UPDATED : August 30, 2023

India News (इंडिया न्यूज़), Solan News, Himachal: परवाणू प्रवेश द्वार पर बंद पड़ी हिमाचल प्रदेश की पहली फूल मंडी में अब प्याज का कारोबार होगा। मंडी समिति नेशनल एजेंसियों से ई-नेम पोर्टल के जरिये प्याज की खरीद कर उसे आगे प्रदेश समेत बाहरी राज्यों को सप्लाई भी करेगी। इसमें प्याज की ऑनलाइन नीलामी होगी और इसका भुगतान भी ऑनलाइन 24 घंटे के अंदर किया जाएगा। कारोबार की शुरुआत में मंडी में नासिक का 300 मीट्रिक टन प्याज पहुंचा है, जिससे मंडी समिति ने करीब 40 लाख का कारोबार हुआ है। जानकारी के अनुसार फूल मंडी में कारोबार न होने के बाद इस मंडी को बंद कर दिया गया था। वहीं अब इस मंडी को सब्जी मंडी में बदला जा रहा है। इसके तहत यहां से प्याज का कारोबार भी शुरू कर दिया है।

मंडी की दुकानों में बैठे आढ़ति 

मंडी की दुकानों में आढ़तियों को भी बिठा दिया है। यहां से प्याज का कारोबार ई-नेम पोर्टल से किया जाएगा। आने वाले दिनों में यहां पर आलू की खरीद और बिक्री को लेकर भी योजना बनाई जा रही है। परवाणू मंडी के प्रभारी राजेश शदाइक ने बताया कि वर्तमान में प्रदेश समेत अन्य राज्यों में 90 प्रतीक्षत प्याज की आपूर्ति को नासिक पूरी कर रहा है। वहीं अब नासिक का प्याज नेशनल एजेंसियों के माध्यम से मंडी समिति के आढ़तियों की ओर से खरीदा जाएगा। इसके बाद इसकी सप्लाई चंडीगढ़, पंजाब, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश समेत अन्य राज्यों को भी दी जाएगी। यह सारा कारोबार ऑनलाइन होगा। परवाणू मंडी में प्याज पहुंचने के बाद इसकी फिर से ऑनलाइन ऑक्शन होगी। इसे अधिक बोली लगाने वाले कारोबारियों को बेचा जाएगा।

आलू के कारोबार की भी बन रही योजना

मंडी समिति सोलन के सचिव डॉ. रविंद्र शर्मा ने बताया कि परवाणू फूल मंडी में ई-नेम से प्याज का कारोबार शुरू कर दिया है। राष्ट्रीय एजेंसियों से प्याज की खरीदकर उसे आढ़तियों की ओर से प्रदेश समेत बाहरी राज्यों को सप्लाई भी किया जाएगा। आने वाले समय में प्याज के साथ आलू के कारोबार को लेकर भी योजना बनाई जा रही है। मंडी में मंगलवार को  प्याज का थोक भाव 20.50 रुपए प्रति किलो रहा।

ये भी पढ़े-

SHARE
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox