India News (इंडिया न्यूज़), Solan News, Himachal News: हिमाचल प्रदेश के कालका-शिमला रेल लाइन पर हिमदर्शन तथा शिवालिक एक्सप्रेस के नए ठहराव बनाए हैं। इसके अलावा कालका से सुबह चलने वाली पहली एवं शिमला से चलने वाली अंतिम ट्रेन के समय में भी बदलाव किया गया। रेलवे बोर्ड द्वारा इसे लेकर नई समय सारिणी तैयार की गई है। रेलवे स्टेशन में भी अधीक्षक को भेज दी है। समय सारिणी 1 अक्तूबर से लागू हो चुकी है। रेलवे बोर्ड ने यात्रियों की सहूलियत को लेकर समय सारिणी में बदलाव किया है।
इसके साथ दो ट्रेनों के ठहराव भी लोगों की मांग पर बनाए गए हैं। रेलवे बोर्ड के अनुसार हिमदर्शन और शिवालिक एक्सप्रेस ट्रेन अब धर्मपुर और सोलन रेलवे स्टेशन पर भी रुकेंगी। शिवालिक एक्सप्रेस कालका से शिमला को सुबह 5:45 बजे चलेगी। शिमला से कालका को शाम 05:40 बजे चलेगी। इसके अलावा हिमदर्शन एक्सप्रेस सुबह 07:00 बजे शिमला की तरफ तथा शाम 03:50 बजे पर शिमला से कालका की तरफ रवाना होगी।
दोनों रेलगाड़ियों का पहले एक ही ठहराव बड़ोग में था। अब सड़क के साथ लगते रेलवे स्टेशन में भी अप-डाउन दोनों में नए ठहराव बनाए गए हैं। इसके अलावा कालका से शिमला की तरफ चलने वाली पहली ट्रेन सुबह 03:45 बजे चलेगी। इससे पहले यह ट्रेन सुबह 03:30 बजे चलती थी। इसके साथ शिमला से कालका की तरफ जाने वाली अंतिम मेल ट्रेन शाम 06:15 बजे चलेगी। यह ट्रेन पहले शाम 06:45 बजे शिमला से निकला करती थी।
दो रेलगाड़ियों के धर्मपुर अथवा सोलन में ठहराव बनाए हैं। इसके साथ कालका से पहली ट्रेन और शिमला से अंतिम ट्रेन की समयसारिणी में कुछ बदलाव हुआ है। रेललाइन पर जल्द सभी ट्रेनें सुचारु रूप से चलेंगी। – नवीन कुमार, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक, अंबाला
यह भी पढ़े- Himachal News: फाइव स्टार होटल में होगा राजभाषा हिंदी का आलेख, धर्मशाला पहुंचेंगे आज सभी सांसद